Pages

Labels

Monday, April 9, 2012

आईआईटी जेईई एंट्रेंस में फिजिक्स ने छकाया


मेरठ : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईटी बीचएचयू और आईएसएम धनबाद में प्रवेश के लिए रविवार को आईआईटी जेईई की परीक्षा हुई। मेरठ से करीब चार हजार अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए। परीक्षार्थियों को फिजिक्स के प्रश्नों को हल करने में काफी कठिनाई हुई।
पहली बार अभ्यर्थियों को आप्टिकल रेस्पांसशीट (ओआरएस) दी गई, जो कार्बनलेस कापी थी। परीक्षा शहर में छह सेंटरों पर दो पालियों नौ बजे से 12 बजे और दो बजे से पांच बजे हुई। दो पार्ट में हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स में कुल 120 प्रश्नों के जवाब देने थे। परीक्षार्थियों ने फिजिक्स के प्रश्नों को काफी टफ बताया। पिछले साल 129 प्रश्न आए थे। इस बार 120 प्रश्न आए थे। पीएल शर्मा रोड स्थित प्रोब इंस्टीट्यूट के अरुण अग्रवाल और सुमित ने बताया कि पिछले साल से फिजिक्स के सवाल काफी कठिन रहे। केमिस्ट्री और मैथ्स के प्रश्न पिछले साल की तुलना में सही रहे। गुरु द्रोणाचार्य के निदेशक विजय अरोड़ा ने बताया कि पिछले साल जनरल में न्यूनतम कटऑफ 229 था। इस बार न्यूनतम कटआफ 200 होने की उम्मीद है। छात्र आईआईटी जेईई के हल किए अपने प्रश्नों के मिलान के लिए उनके सेंटर से शाल्व साल्यूशन फ्री प्राप्त कर सकते हैं। लड़कियों का रुझान बढ़ा आईआईटी के कुल 9618 सीट के लिए पूरे देश से पांच लाख, 7 हजार, 250 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। आईआईटी जेईई में लड़कियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी से बढ़कर 33 फीसदी तक पहुंच गई। इसके पीछे उन्हें आईआईटी द्वारा प्रमोट करने को कारण बताया जा रहा है। जहां लड़कों को ऑफलाइन फार्म भरने में 1800 रुपये और ऑनलाइन 1600 रुपये फीस देनी पड़ी थी। वही लड़कियों को ऑफलाइन में 200 रुपये और ऑनलाइन फ्री व्यवस्था रही।
   dainik jagran 9/4/12