शिक्षकों ने की नियमित करने की मांग
सहारनपुर : अखिल भारतीय मदरसा शिक्षक संघ की बैठक में मदरसा शिक्षकों को नियमित करने के लिए सरकार से कदम उठाए जाने की मांग की गई।रविवार को गांधी पार्क में हुई बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष जुबैर आलम ने कहा कि मदरसा शिक्षक लंबे समय से आधुनिक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें न तो समय से मानदेय मिल रहा है और न ही उनके नियमितिकरण के लिए कदम उठाए गए
। नगर अध्यक्ष अताउर्रहमान ने कहा कि मानदेय सहित शिक्षकों के नियमितिकरण के लिए लखनऊ में 19 अप्रैल को होने वाले सम्मेलन में जोरदार ढंग से आवाज उठाई जायेगी। उन्होंने शिक्षकों से सम्मेलन में बढ़चढ़ कर भागेदारी करने का आह्वान किया। इस दौरान महताब अली, मो.नईम, मुजफ्फर, मुंतजिर अहमद, निजामुद्दीन, जहीर अहमद, तालिब रसूल, अजीजुर्रहमान, मो.उस्मान, बिलाल अहमद, पंकज सिंह, आजम मलिक, इमरान, नरगिस जहां, गुलिस्तां, फौजिया प्रवीन, गुलशन प्रवीन, तसलीम फातमा, उसमा प्रवीन उपस्थित रहे।
सहारनपुर : अखिल भारतीय मदरसा शिक्षक संघ की बैठक में मदरसा शिक्षकों को नियमित करने के लिए सरकार से कदम उठाए जाने की मांग की गई।रविवार को गांधी पार्क में हुई बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष जुबैर आलम ने कहा कि मदरसा शिक्षक लंबे समय से आधुनिक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें न तो समय से मानदेय मिल रहा है और न ही उनके नियमितिकरण के लिए कदम उठाए गए
। नगर अध्यक्ष अताउर्रहमान ने कहा कि मानदेय सहित शिक्षकों के नियमितिकरण के लिए लखनऊ में 19 अप्रैल को होने वाले सम्मेलन में जोरदार ढंग से आवाज उठाई जायेगी। उन्होंने शिक्षकों से सम्मेलन में बढ़चढ़ कर भागेदारी करने का आह्वान किया। इस दौरान महताब अली, मो.नईम, मुजफ्फर, मुंतजिर अहमद, निजामुद्दीन, जहीर अहमद, तालिब रसूल, अजीजुर्रहमान, मो.उस्मान, बिलाल अहमद, पंकज सिंह, आजम मलिक, इमरान, नरगिस जहां, गुलिस्तां, फौजिया प्रवीन, गुलशन प्रवीन, तसलीम फातमा, उसमा प्रवीन उपस्थित रहे।
news-dainik jagran 16/4/12