मेरिट पर भर्ती करने की मांग
लालगंज(आजमगढ़): 'टीईटी' उत्तीर्ण जागरण एवं संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को स्थानीय कस्बा स्थित कार्यालय में हुई। इसमें टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती किये जाने की मांग की गई। अभ्यर्थियों ने कहा कि हित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने चयन प्रकिया में सकारात्मक रुख अपनाया है जो बधाई योग्य है। अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष रवींद्र यादव व संचालन सुभाष यादव ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 अप्रैल को पूर्वाह्न् 10 बजे मसीरपुर मोड़ पर स्थित खाकी बाबा की कुटी से शांति मार्च निकाला जायेगा जो तहसील तक जायेगा। इस अवसर पर राममिलन मौर्य, मनोज गुप्ता, सोनू गुप्ता, सर्वेश कुमार, संतोष पांडेय, संजय कन्नौजिया, विनय मौर्य, राजकुमार आदि उपस्थित थे। dainik jagran 9/4/12
लालगंज(आजमगढ़): 'टीईटी' उत्तीर्ण जागरण एवं संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को स्थानीय कस्बा स्थित कार्यालय में हुई। इसमें टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती किये जाने की मांग की गई। अभ्यर्थियों ने कहा कि हित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने चयन प्रकिया में सकारात्मक रुख अपनाया है जो बधाई योग्य है। अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष रवींद्र यादव व संचालन सुभाष यादव ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 अप्रैल को पूर्वाह्न् 10 बजे मसीरपुर मोड़ पर स्थित खाकी बाबा की कुटी से शांति मार्च निकाला जायेगा जो तहसील तक जायेगा। इस अवसर पर राममिलन मौर्य, मनोज गुप्ता, सोनू गुप्ता, सर्वेश कुमार, संतोष पांडेय, संजय कन्नौजिया, विनय मौर्य, राजकुमार आदि उपस्थित थे। dainik jagran 9/4/12