Pages

Labels

Monday, April 30, 2012

यूजीसी नेट आवेदन की अवधि बढ़ी

यूजीसी नेट आवेदन की अवधि बढ़ी
नई दिल्ली, जासं: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नेशनल एलेजिबिल्टी टेस्ट फॉर जूनियर रिसर्च फेलोशिप/ एलेजिबिल्टी फॉर लेक्चरशिप (नेट) की परीक्षा के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है। अब 30 अप्रैल के बजाय दो मई आवेदन की अंतिम तारीख है। ऑनलाइन आवेदन के बाद भरे गए फार्म के प्रिंट आउट व जमा कराई गई फीस के बैंक चालान की कॉपी को नेट परीक्षा केंद्र पर जमा कराने की अंतिम तारीख सात मई के बजाय नौ मई कर दी गई है। दरअसल, नेट परीक्षा ऑनलाइन में नेटवर्क बाधित होने के चलते परीक्षार्थियों के लिए परेशानी बनी हुई है। यूजीसी प्रशासन का कहना है कि परीक्षार्थियों की समस्या को देखते हुए ही नेट परीक्षा के लिए आवेदन की अवधि बढ़ाई गई है। news-dainik jagran 30/4/12