Pages

Labels

Wednesday, April 11, 2012

सिलेबस नदारद, कैसे करें आवेदन

सिलेबस नदारद, कैसे करें आवेदन
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राजकीय डिग्री कालेज प्रवक्ता परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि नेट पर घंटो ढूंढने के बाद भी सिलेबस न मिलने से समस्या का सामना करना पड़ रहा है। राजकीय डिग्री कालेज में प्रवक्ता के 267 पदों के लिए भर्ती होनी है। कुल 29 विषयों में पद भरे जाने हैं। इसमें सबसे अधिक हिंदी के 25 और वाणिज्य के 21 पद हैं। इन पदों का वेतनमान 15600-39100 है। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दस मई निर्धारित की गई है। कई विषयों के छात्रों ने बताया कि वेबसाइट में उनके विषय का सिलेबस नहीं है। मालूम हो कि वर्ष 2007 में भी आयोग ने राजकीय डिग्री कालेज में प्रवक्ता पद के लिए आवेदन मांगे थे। बाद में 2008 में रिवाइज्ड विज्ञापन निकाला गया। तब यह स्पष्ट नहीं था कि स्क्रीनिंग होगी या केवल साक्षात्कार। 26 विषयों में से बीस विषयों के लिए परीक्षा कराई गई। जिसमें से केवल एक विषय अर्थशास्त्र का परिणाम 28 मार्च को घोषित किया गया। 19 विषयों का परिणाम लंबित है। इतिहास समेत शेष छह विषयों में सिलेबस न होने के कारण इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। मालूम हो कि विज्ञापन में कहा गया था कि परास्नातक स्तर के सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे। ऐसे में किस विश्वविद्यालय के परास्नातक स्तर का सिलेबस आयोग मान्य करेगा, यह स्पष्ट नहीं था। ऐसे में वर्ष 2012 के 267 पदों में कई पदों का सिलेबस छात्रों को नहीं मिल पाने से उनके सामने एक बार फिर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। इस संबंध में आयोग के परीक्षा नियंत्रक आरपी सिंह कहते हैं कि 2007 के विज्ञापन की हम परीक्षा करवाने जा रहे हैं। सिलेबस तैयार है। सिंधु घाटी से 1206 ई. तक को प्राचीन इतिहास और इसके बाद को मध्यकालीन व आधुनिक इतिहास में विभाजित किया गया है। dainik jagran 11/4/12