Pages

Labels

Monday, April 9, 2012

परीक्षार्थियों की संख्या में लखनऊ विनर कानपुर रनर


कानपुर : जेईई : 2012 में आईआईटी कानपुर जोन के आंकड़ों पर गौर करें तो परीक्षार्थियों की संख्या के मामले में लखनऊ विनर रहा वहीं कानपुर रनर रहा। यूपी, एमपी एवं उत्तराखंड के 12 शहरों में 158 केंद्रों से कहीं से भी प्रश्नपत्र संबधी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई तो नकल एवं सवालों की गड़बड़ी की शिकायत भी नहीं आई है। यह दावा आईआईटी कानपुर जोन के चेयरमैन प्रोफेसर एसके चौधरी ने किया। उन्होंने बताया कि जोन में 82,679 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें छात्राओं की संख्या 25,440 एवं छात्रों की संख्या 57,239 दर्ज है। इस बार लड़कियों की संख्या बढ़ी उसका एक बड़ा कारण आनलाइन आवेदन के दौरान छात्राओं से शुल्क नहीं लिया गया। सर्वाधिक परीक्षार्थी लखनऊ के 31 केंद्रों पर 15,506 दर्ज थे तो कानपुर दूसरे स्थान पर था। यहां 29 केंद्रों पर 15,380 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। तीसरे स्थान पर इलाहाबाद था जहां 22 केंद्रों पर 11,786 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। फर्जी छात्र परीक्षा से दूर रहें, इसके लिए कड़े इंतजाम किये गये। dainik jagran 9/4/12