Pages

Labels

Sunday, April 1, 2012

राकेश व अर्चना पीसीएस टॉपर

राकेश व अर्चना पीसीएस टॉपर
इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2009 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 754 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए हैं। लड़कों में गोरखपुर के राकेश कुमार सिंह ने व लड़कियों में सुल्तानपुर की अर्चना द्विवेदी ने टॉप किया है। लड़कियों में लखनऊ की शेरी चौरसिया दूसरे स्थान पर रही हैं। परिणाम के अनुसार 14 अभ्यर्थियों को डिप्टी कलेक्टर बनने का गौरव हासिल हुआ है। ट्रेड टैक्स ऑफिसर के पद पर सर्वाधिक 217 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसके बाद 134 अभ्यर्थियों ने असिस्टेंट कमिश्नर इन टैक्स एंड रजिस्ट्रेशन विभाग में सफलता हासिल की है। जिला कृषि अधिकारी के पद पर चयन पक्का करने में सफल हुए हैं। इलाहाबाद का परिणाम काफी अच्छा रहा है। यहां कई सौ अभ्यर्थी चयन पक्का करने में सफल रहे हैं। आइएएस मुख्य परीक्षा में इलाहाबाद का एक तरह से सफाया होने के बाद मायूसियों के भंवर से किसी तरह उबरे अभ्यर्थियों को पीसीएस के परिणाम ने झूमने का मौका दे दिया है। लोक सेवा आयोग द्वारा शनिवार को घोषित किए गए 754 पदों के परिणाम में एसडीएम के पद पर कुल 14 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। डिप्टी एसपी के पद पर चार अभ्यर्थी सफल हुए हैं। असिस्टेंट कमिश्नर इन टैक्स एंड रजिस्ट्रेशन विभाग में 134 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर 42, जिला कृषि अधिकारी 129, पैसेंजर टैक्स/गुड्स टैक्स आफिसर के पद पर 15 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसके अलावा असिस्टेंट एकाउंट आफिसर के पद पर 52, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पद पर 12, डिस्टि्रक एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद पर 18, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर 12, ट्रेड टैक्स ऑफिसर के पद पर 217 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसी तरह बीएसए/डीआइओएस के पद पर छह, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर के पद पर पांच अभ्यर्थी सफल हुए हैं। ज्ञातव्य है कि लोक सेवा आयोग की राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2009 का साक्षात्कार 15 मार्च को समाप्त हुआ था। करीब 2500 छात्रों ने साक्षात्कार दिया था। dainik jagran 1/4/12