पढि़ए ही नहीं, आकाश 2 से बात भी करिए
नई दिल्ली : छात्रों की पढ़ाई के लिए तैयार पीसी टैबलेट आकाश-2 बहुत कुछ बदल सकता है। आगामी मई से छात्रों के लिए लांच होने जा रहा यह टैबलेट सिर्फ पढ़ने के ही नहीं, बल्कि मोबाइल फोन के रूप में भी काम करेगा। इतना ही नहीं, सरकार अपने इरादे में कामयाब हुई तो आगे चलकर यह छोटे-बड़े कारोबारियों से लेकर गांवों में मजदूरों की हाजिरी लगाने और उनका हिसाब-किताब रखने तक में कारगर होगा। सूत्रों के मुताबिक आकाश-एक की कमियों के अनुभव के बाद तैयार हुआ आकाश-2 हर तरीके से उन्नत कर दिया गया है। स्क्रीन पहले से कई गुना बेहतर कर दी गई है। टच करते ही वांछित प्रोग्राम सामने होगा। बैटरी बैक -अप तीन घंटे का कर दिया गया है। प्रोसेसर की क्षमता बढ़ाई गई है। आकाश-एक में हीटिंग की समस्या थी। आकाश-2 में इस कमी को दूर कर लिया गया है। इसके सब के साथ ही इस टैबलेट में मोबाइल फोन के सिम लगाने की भी सुविधा होगी। मालूम हो कि अगले पांच-साल में सिर्फ छात्रों के लिए ही 20 करोड़ से अधिक आकाश-2 की जरूरत का अनुमान लगाया गया है। फिलहाल छात्रों के लिए तैयार इसके उन्नत वर्जन के साथ ही दूसरे सरकारी विभाग भी इसके उपयोग की संभावनाएं तलाश रहे हैं। अभी उन्हें अपने कार्यक्रमों के संचालन के लिए महंगे टैबलेट का उपयोग कर पड़ रहा है। dainik jagran 3/4/12
नई दिल्ली : छात्रों की पढ़ाई के लिए तैयार पीसी टैबलेट आकाश-2 बहुत कुछ बदल सकता है। आगामी मई से छात्रों के लिए लांच होने जा रहा यह टैबलेट सिर्फ पढ़ने के ही नहीं, बल्कि मोबाइल फोन के रूप में भी काम करेगा। इतना ही नहीं, सरकार अपने इरादे में कामयाब हुई तो आगे चलकर यह छोटे-बड़े कारोबारियों से लेकर गांवों में मजदूरों की हाजिरी लगाने और उनका हिसाब-किताब रखने तक में कारगर होगा। सूत्रों के मुताबिक आकाश-एक की कमियों के अनुभव के बाद तैयार हुआ आकाश-2 हर तरीके से उन्नत कर दिया गया है। स्क्रीन पहले से कई गुना बेहतर कर दी गई है। टच करते ही वांछित प्रोग्राम सामने होगा। बैटरी बैक -अप तीन घंटे का कर दिया गया है। प्रोसेसर की क्षमता बढ़ाई गई है। आकाश-एक में हीटिंग की समस्या थी। आकाश-2 में इस कमी को दूर कर लिया गया है। इसके सब के साथ ही इस टैबलेट में मोबाइल फोन के सिम लगाने की भी सुविधा होगी। मालूम हो कि अगले पांच-साल में सिर्फ छात्रों के लिए ही 20 करोड़ से अधिक आकाश-2 की जरूरत का अनुमान लगाया गया है। फिलहाल छात्रों के लिए तैयार इसके उन्नत वर्जन के साथ ही दूसरे सरकारी विभाग भी इसके उपयोग की संभावनाएं तलाश रहे हैं। अभी उन्हें अपने कार्यक्रमों के संचालन के लिए महंगे टैबलेट का उपयोग कर पड़ रहा है। dainik jagran 3/4/12