Pages

Labels

Saturday, April 7, 2012

अगले सप्ताह से ऑन लाइन भरे जाएंगे प्रवक्ता के आवेदन


इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राजकीय डिग्री कालेज प्रवक्ता परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन पत्र अगले सप्ताह से भरे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पहले मार्च के अंतिम सप्ताह में यह फार्म भरे जाने थे लेकिन पीसीएस मुख्य परीक्षा के अंतिम परिणाम और अन्य परीक्षाओं के फार्मो की स्क्रीनिंग के चलते इस कार्य में विलंब हो गया। मालूम हो कि राजकीय डिग्री कालेज में प्रवक्ता के 267 पदों के लिए भर्ती होनी है। कुल 29 विषयों में पद भरे जाने हैं। इसमें सबसे अधिक हिंदी के 25 और वाणिज्य के 21 पद हैं। इन पदों का वेतनमान 15600-39100 है। आयु की गणना 1 जुलाई 2012 से की जाएगी। सूत्रों के अनुसार विशेष स्थिति में आयुसीमा में छूट भी दी जा सकती है। पहले यह आवेदन मार्च अंतिम सप्ताह से भरा जाना था लेकिन पीसीएस और पीसीएस जे आवेदन पत्रों की छंटाई व 2009 की पीसीएस मुख्य परीक्षा का अंतिम परिणाम पहले घोषित करने के चलते यह विलंब हुआ है। आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि अब यह प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू हो सकती है। इस संबंध में एनआइसी ने पूरी तैयारी कर रखी है।  dainik jagran 7/4/12