Pages

Labels

Saturday, April 7, 2012

आठ जिलों के 23 केंद्रों पर होगी पुनर्परीक्षा


इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने सामूहिक नकल और अनियमितता के आरोप में आठ जिलों के 23 केंद्रों पर फिर से परीक्षा कराने के लिए तिथियां घोषित की हैं
। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश दिया गया है कि वे नवीन परीक्षा केंद्रों की सूचना संबंधित छात्रों को पहुंचाएं। परीक्षाएं जिला मुख्यालय में जीआइसी या प्रतिष्ठित विद्यालयों में करायी जाएंगी। एटा जिले के एमजीएम इं.का. जलेसर, सुल्तान सिंह उ.मा.वि. नगला भूड और डीएसएएस उ.मा.वि.सोंगरा में चार अप्रैल को शाम की पाली में हुई इंटर अंग्रेजी प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। यह परीक्षा 27 अप्रैल को सुबह की पाली में होगी। इसी प्रकार महामाया नगर जिले के एसबीजे इं.का. बिसावर, सादाबाद, कर्ण सिंह इं.का. सादाबाद, सादाबाद इं.का. सादाबाद और कन्हैया लाल इं.का. बासदत्ता सादाबाद में हुई इंटर की अंग्रेजी प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अब यह परीक्षा 27 अप्रैल को होगी। जालौन जिले के इंटरमीडिएट कालेज सिमरिया की इंटर की हिंदी द्वितीय प्रश्न पत्र और सामान्य हिंदी द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। यह 26 अप्रैल की शाम को होगी। देवरिया के बाबूराम इं.का. भुजौली हातिमपुर में इंटर गणित प्रथम और किसान इंटरमीडिएट कालेज धौरहरा कुशीनगर की इंटर अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। यह परीक्षाएं 25 और 27 अप्रैल को होगी। कुशीनगर जिले के विद्यार्थी इंटर कालेज जगदीश बरडीहा और ज्ञानोदय इं.का. मंसूरगंज, कुशीनगर इंटर हिंदी द्वितीय प्रश्न पत्र की पुनर्परीक्षा 26 अप्रैल को होगी। बलिया जिले के राजकुमार उ.मा.वि. की इंटर हिंदी द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा अब 26 अप्रैल को होगी। गाजीपुर जिले के माता लक्ष्मीना इं.का. लालनपुर, बुद्धं शरणं इंटर कालेज आदर्श गांव, संत अवधूत भगवान राम, उ.मा.वि. लंगड़पुर और दवर यादव उमावि तिवारी तुरना की इंटर भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा 21 अप्रैल को होगी। गाजीपुर में बाबा दीना नाथ इं.का. नंदरौल, बौरवां, मुलायम सिंह इं.का. एकावस पट्टी और दूधनाथ इं.का. मुर्तुजीपुर में भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा अब 21 अप्रैल को होगी। सुखराम यादव इं.का. जहानपुर भीतरी गाजीपुर की इंटर गणित प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा 25 अप्रैल को, यशोदा इंटर कालेज अमेहता, बभनौली, गाजीपुर की इंटर समाजशास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा 23 अप्रैल को तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज लाहौरी बिंदकी फतेहपुर की इंटर अंग्रेजी प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा 27 अप्रैल को होगी।  dainik jagran 7/4/12