Pages

Labels

Sunday, April 8, 2012

प्रेरकों की होने वाली नियुक्ति का मामला शासन के निर्णय में देरी होने से लटक गया है।

मधुबन (मऊ) : सर्व शिक्षा अभियान के तहत ग्राम पंचायत, ब्लाक और जिला स्तर पर प्रेरकों की होने वाली नियुक्ति का मामला शासन के निर्णय में देरी होने से लटक गया है। इससे आवेदक परेशान होकर पशोपेश में पड़े हैं। संपूर्ण साक्षरता के लिये भारत सरकार की योजना के अनुक्रम में सर्व शिक्षा अभियान के तहत ग्राम पंचायत, ब्लाक और जिला स्तर पर प्रेरक की नियुक्ति के लिये विधानसभा चुनाव के पूर्व आवेदन मांगे गये थे। इसमें मानदेय दिये जाने का भी उल्लेख था। इससे उत्साहित होकर महिला पुरुष अभ्यर्थियों ने बड़े पैमाने पर अपने आवेदन जमा करके नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच चुनाव के चलते नियुक्ति प्रक्रिया को विभागीय स्तर पर स्थगित कर दिया गया। तबसे यह मामला इसी प्रकार लटका पड़ा हुआ है। विभागीय सूत्रों से पता चला है कि प्रदेश में नयी सरकार के गठन होने के चलते विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया को रोक दिया है। शासन का इस संबंध में निर्णय आने का इंतजार करके उसके अनुरुप नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी कर रहा है। एसडीएम की कार्यप्रणाली से अधिवक्ता मर्माहत : मुहम्मदाबाद : सिविल बार एसोसिएशन की शनिवार को बार परिसर में हुई बैठक में बार के वरिष्ठ सदस्य सोनबरसा के उदयनारायण पांडेय के मकान पर अराजकतत्वों द्वारा जबर्दस्ती ताला बंद करने की घटना पर आक्रोश जताया। प्रतिनिधिमंडल के साथ उपजिलाधिकारी द्वारा र्दुव्‍यहार किये जाने की निन्दा की गयी।  dainik jagran 8/4/12