Pages

Labels

Monday, April 2, 2012

रात तकरीबन नौ बजे प्रशासन और आंदोलनकारियों की वार्ता विफल हो गई।

टीईटी आंदोलन के तीसरे दिन ही 18 आमरण अनकारियों में से नौ को अस्‍पताल पहुंचाना पड़ा। अनशकारी अतुल तिवारी, अमरेंद्र, मनोज शर्मा, राहुल गुप्‍ता, वीर बहादुर यादव, अखिलेश यादव, सुरेश मिश्रा, अशोक यादव, सुरेंद्र यादव, सुरेंद्र अर्कवंशी, नितिन शुक्ला, सचिन यादव, के साथ हजारों टीईटी बेरोजगारों ने आरपार की लड़ाई का ऐलान किया। यहां तक कि युवाओं ने डीएम की की ओर से धरना समाप्‍त करने की अपील भी ठुकरा दी। प्रशासन ने छह अप्रैल को शासन से वार्ता का समय दिया लेकिन आवेदकों का कहना था कि वह केवल न्‍याय की उम्‍मीद में धरने में बैठे हैं। ऐसे में बीते अनुभव को देखते हुए लिखित आश्‍वासन पर ही प्रदर्शन समाप्‍त होगा। उधर धूप के कारण अनशनकारियों की हालत बिगड़ने लगी। उधर अन्‍य जिलों से टीईटी आवेदकों को आना लगातार जारी था। रात तकरीबन नौ बजे प्रशासन और आंदोलनकारियों की वार्ता विफल हो गई। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। उधर आंदोलनकारियों ने मांगे पूरी होने तक कदम पीछे हटाने से साफ इंकार dj fn;k