Pages

Labels

Thursday, May 31, 2012

सीटीईटी का परीक्षा परिणाम घोषित

संशो..सीटीईटी का परीक्षा परिणाम घोषित
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

इस परीक्षा में छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। परिणाम वेबसाइट सीटीईटी.एनआइसी.इन पर देखा जा सकता है। केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, तिब्बती स्कूलों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन विद्यालयों में कक्षा एक से 8वीं तक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करता है।
source-dainik jagran 30/5/12

UPTET-अभ्यर्थियों ने फिर जताया आक्रोश

अभ्यर्थियों ने फिर जताया आक्रोश
लखनऊ, 30 मई (जासं) : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करके इसकी मेरिट के आधार पर नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने बुधवार को फिर विधान भवन के सामने हंगामा किया। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने सड़क पर लेटकर आक्रोश व्यक्त किया, बैरीकेडिंग भी तोड़ डाली। उन पर काबू पाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सौ से अधिक अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया। जिला प्रशासन का कहना है कि अभ्यर्थी बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे। गिरफ्तारी की मंशा नहीं है, सबको छोड़ दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि टीईटी मेरिट के आधार पर जल्द से जल्द नियुक्ति की मांग को लेकर मंगलवार को अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान काफी लोग घायल भी हो गए थे। बुधवार को एक बार फिर अभ्यर्थी विधान भवन के सामने एकजुट हुए। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर लेट गए, इससे यातायात बाधित हो गया। काफी प्रयास के बाद भी जब अभ्यर्थी नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सौ से अधिक को हिरासत में ले लिया। एडीएम पूर्वी आरपी सिंह और एसपी पूर्वी राजेश कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अभ्यर्थी बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे। जमीन पर लेटे अभ्यर्थियों को उठाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। लाठी चार्ज नहीं किया गया है। अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। इस बाबत मुख्यमंत्री और सचिव बेसिक शिक्षा से पहले ही वार्ता हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के लिए कमेटी भी बना दी है। तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन जेल में हैं। ऐसे में इस मामले पर निर्णय होने में समय लग रहा है। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मांगों पर ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखना भी जरूरी है। विधानसभा सत्र चलने तक अभ्यर्थियों को किसी तरह के आंदोलन की इजाजत नहीं दी जा सकती।
source-dainik jagran 31/5/12

तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण पर होगी कार्रवाई-up


तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण पर होगी कार्रवाई

लखनऊ : शिक्षक विधायकों ने बुधवार को विधान परिषद में तदर्थ शिक्षकों को नियमित किए जाने का प्रकरण जोर-शोर से उठाया। सभापति गणेश शंकर पांडेय ने इस मामले को जरूरी कार्रवाई के लिए सरकार को संदर्भित कर दिया।

शिक्षक विधायक दल के नेता ओम प्रकाश शर्मा के साथ ही सुरेश कुमार त्रिपाठी, जगवीर किशोर जैन, हेम सिंह पुंडीर, देवी दयाल शास्त्री, सुभाष चंद्र शर्मा, ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने शून्य काल में यह मामला उठाते हुए इसपर चर्चा की मांग की। राजबहादुर सिंह चंदेल और चेत नारायण सिंह का कहना था कि पिछले 17 सालों से सेवारत इन शिक्षकों को नियमित नहीं किया जा सका है। शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव 2007 में इन्हें नियमित करने वाले थे लेकिन चुनावी आचार संहिता के कारण ऐसा न कर सके। भाजपा की ओर से डा. यज्ञ दत्त शर्मा ने कहा कि सरकार 1976, 77, 85, 91 एवं 93 में नियमितीकरण कर चुकी है इसलिए ऐसा करने में कोई विधिक अड़चन नहीं है।

सरकार की ओर से मंत्री बलराम यादव ने कहा कि इस समय भी आचार संहिता का घेरा है। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार सदन में ही तदर्थ शिक्षकों को नियमित किए जाने की घोषणा करे। सदन में आचार संहिता लागू नहीं होती। उन्होंने मांग की कि सरकार इतना ही आश्वासन दे दे कि किसी तदर्थ शिक्षक को निकाला नहीं जाएगा। मंत्री ने कहा, सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी।
source-dainik jagran 31/5/12

Wednesday, May 30, 2012

UPTET-टीईटी अभ्यर्थियों को खदेड़ने के लिए लाठियां भांजीं


टीईटी अभ्यर्थियों को खदेड़ने के लिए लाठियां भांजीं

लखनऊ (एसएनबी)। मेरिट के आधार पर नियुक्ति किये जाने की मांग को लेकर टीईटी पास अभ्यर्थियों ने मंगलवार को विधानभवन के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से मार्ग जाम हो जाने के कारण पुलिस ने पहले तो टीईटी पास अभ्यर्थियों को हटाने के लिए समझाने- बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे तैयार नहीं हुए, तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए सड़क पर लाठियां पटकनी शुरू कर दीं। इससे आधा दर्जन प्रदर्शनकारी घायल हो गये जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। विधानभवन के सामने से खदेड़े जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल पर एकत्रित होकर प्रदर्शन जारी रखा। देर शाम पुलिस ने दो सौ से अधिक प्रदर्शनकारियों को धरनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को दोपहर में टीईटी पास अभ्यर्थी धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। अपराह्न दो बजे प्रदर्शनकारी सैकड़ों अभ्यर्थी धरनास्थल से निकलकर विधानभवन के सामने मार्ग पर पहुंचकर जाम लगाने लगे। विधानसभा सत्र चलने के कारण विधानभवन के सामने मुख्य मार्ग जाम हो जाने से पुलिस व पीएसी जवानों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सड़क पर लाठियां पटकनी शुरू कर दीं जिससे भगदड़ मच गयी। भगदड़ के दौरान आधा दर्जन प्रदर्शनकारी घायल हो गये। घायलों में आजमगढ़ के आजाद यादव, प्रवीण सचान, रमा त्रिपाठी, प्रीति, गणोश दीक्षित, प्रत्युष, राजेश प्रताप सिंह प्रमुख हैं। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें आजाद यादव की हालत गंभीर होने के कारण उसे इमरजेंसी में भेजा गया। खदेड़े जाने के बाद करीब दो सौ टीईटी पास अभ्यर्थी पुन: धरना स्थल पर पहुंचकर धरने पर बैठ गये। निर्भय सिंह व वैभव यादव ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद टीईटी पास अभ्यर्थियों में न्याय की उम्मीद जगी थी और चुनाव के दौरान टीईटी पास अभ्यर्थियों ने जुटकर सपा की प्रदेश में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभायी। इसके बावजूद हमें शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने भी नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों का पूरा नहीं किया, तो प्रदेशभर में टीईटी पास अभ्यर्थी आंदोलन करने को विवश होंगे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर बर्बरतापूर्वक लाठियां चलायीं और महिलाओं को भी नहीं बख्शा। पुलिसकर्मियों ने कई महिलाओं के बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की। धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व डेढ़ सौ टीईटी पास अभ्यर्थियों को चारबाग रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया जिन्हें रेलवे स्टेडियम में रखा गया। यहां पर भी इन लोगों ने नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी टीईटी पास अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि वे बिना नियुक्ति पत्र लिये वापस घर लौटने वाले नहीं हैं। विधानभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे टीईटी पास अभ्यर्थियों को हटाने के लिए जूझती पुलिस। SOURCE- RASTRIYA SAHARA  30/5/12

इंजीनियरिंग की होगी सिंगल प्रवेश परीक्षा, खाका तय

इंजीनियरिंग की होगी सिंगल प्रवेश परीक्षा, खाका तय
इंजीनियरिंग सिंगल प्रवेश परीक्षा के संशोधित प्रारूप पर आईआईटी, एनआईटी तथा ट्रिपल आईटी काउंसिल ने सर्वसम्मति से मुहर लगा दी है। इस प्रवेश परीक्षा में छात्रों को एक ही दिन में दो प्रश्नपत्र हल करने होंगे। पहला मेन और दूसरा एडवांस।

दोनों पेपर के अंकों और 12वीं के अंकों के आधार पर आईआईटी, अन्य केंद्रीय संस्थानों तथा राज्यों के इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए अलग मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। बैठक के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने इस बारे में ऐलान किया। परीक्षा का नया प्रारूप आईआईटी-जेईई और एआईईईई की जगह लेगा।

सिब्बल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर 2013 से आयोजित इस परीक्षा का नाम ज्वाइंट इंट्रेस एक्जाम (जेईई) होगा। इसमें कुल दो पेपर होंगे। मेन और एडवांस। दोनों पेपरों में प्रश्न वैकल्पिक आधार पर पूछे जाएंगे। परीक्षा के आयोजन तथा पेपर आदि तैयार कराने की जिम्मेदारी ज्वाइंट एट्रेंस बोर्ड (जैब) की होगी। इस परीक्षा के आधार पर आईआईटी, एनआईटी और अन्य केंद्रीय संस्थान तथा राज्य अलग-अलग तरीके से अपनी मेरिट लिस्ट तैयार कर सकेंगे।

आईआईटी मेरिट लिस्ट
आईआईटी परीक्षा में शामिल छात्रों के 12वीं के (नार्मलाइज्ड पद्धति पर निर्धारित) अंकों तथा जेईई मेन पेपर के अंकों को जोड़कर एक लिस्ट तैयार की जाएगी। इसमें से कुल उपलब्ध सीटों की पांच गुना संख्या के बराबर छात्रों का नाम छांट लिया जाएगा। यही छात्र आईआईटी में प्रवेश के लिए योग्य माने जाएंगे। इन छात्रों की मेरिट लिस्ट इन्हें जेईई एडवांस पेपर में मिले प्राप्तांक के आधार पर अलग से जारी की जाएगी। आईआईटी के लिए इन्हीं छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

एनआईटी एवं आईआईआईटी की मेरिट लिस्ट
सिब्बल ने बताया कि अन्य केंद्रीय तकनीकी संस्थानों एनआईटी, आईआईआईटी आदि की मेरिट लिस्ट 40:30:30 के फार्मूला से तैयार होगी। 12वीं के अंक को 40 तथा जेईई मेन तथा एडवांस पेपर के अंक को 30-30 अंक का महत्व दिया जाएगा। इस मेरिट लिस्ट में परीक्षा में बैठे सभी छात्र शामिल होंगे।

राज्यों की मेरिट लिस्ट
प्रस्तावित परीक्षा में अभी तक हरियाणा, गुजरात तथा महाराष्ट्र राज्य ने शामिल होने पर सहमति जताई है। राज्यों को प्रदेश के इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए मेरिट तय करने का स्वयं अधिकार होगा। वे चाहें तो अन्य केंद्रीय संस्थानों के पैटर्न को स्वीकार कर सकते हैं या वे इंटरमीडिएट के अंक को 40 फीसदी से ज्यादा महत्व देते हुए जेईई मेन व एडवांस के महत्व को कम करके मेरिट तय कर सकते हैं। राज्य चाहें तो जेईई एडवांस पेपर को मेरिट से बाहर भी कर सकते हैं।

छात्रों को कई परीक्षाओं से बचाने और स्कूली शिक्षा के महत्व के लिए सिंगल प्रवेश परीक्षा जरूरी थी।--कपिल सिब्बल, मानव संसाधन विकास मंत्री
source-amar ujala 29/5/12

UPPSC-यूपीपीएससी में उम्र सीमा बढ़नी तय

यूपीपीएससी में उम्र सीमा बढ़नी तय

-प्रमुख सचिव, कार्मिक ने दोबारा आयोग का मांगा अभिमत

-लोक सेवा आयोग अपने पूर्व के अभिमत पर अडिग, फिर जवाब भेजा

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में उम्र सीमा 35 से 40 किया जाना अब लगभग तय हो गया है। आयोग के जवाब से असंतुष्ट प्रमुख सचिव कार्मिक ने दोबारा इस मुद्दे पर राय मांगी थी, जिसका आयोग ने मंगलवार को पुन: जवाब दे दिया है। हालांकि आयोग अपने सोमवार को भेजे गए जवाब पर अडिग रहा। सूत्रों के मुताबिक अब इस मसले पर कैबिनेट की जल्द मुहर लगने के प्रबल आसार हैं।

प्रमुख सचिव, कार्मिक राजीव कुमार ने शुक्रवार को लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में अधिकतम उम्रसीमा 35 से बढ़ाकर 40 वर्ष किए जाने पर आयोग की राय मांगी थी। आयोग ने इस पत्र के जवाब में अपने अभिमत में कहा था कि शासन अगर उम्रसीमा बढ़ाना ही चाहता है तो आयोग को इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी। हालांकि आयोग ने यह भी कहा कि यदि उम्रसीमा बढ़ाई गई और अभ्यर्थी का चयन नहीं हुआ और वह 45 वर्ष की उम्र पार कर गया तो वह फ्रस्टेट हो जाएगा। इसके बाद वह क्या करेगा? इसके अलावा यदि कोई अभ्यर्थी 21 वर्ष में चयनित होगा और दूसरा 45 वर्ष का तो एक ही पद पर जनरेशन गैप होगा। आयोग ने यह भी कहा है कि यदि शासन उम्रसीमा बढ़ा ही रहा है तो संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर यूपीपीएससी की परीक्षाओं में भी अटेम्प्ट को सीमित कर दिया जाना चाहिए। शासन को आयोग का जवाब मिलने के बाद प्रमुख सचिव कार्मिक ने मंगलवार को आयोग को दोबारा पत्र भेजकर उसका अभिमत मांगा। आयोग ने अपने पूर्व में भेजे गए अभिमत पर अडिग रहते हुए शासन को दोबारा अपना जवाब भेज दिया है।

सूत्रों की मानें तो शासन लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में उम्रसीमा पांच साल बढ़ाए जाने का मन बना लिया है। इस मामले में प्रतियोगियों का प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिला था। प्रतियोगी छात्रों के मुताबिक सीएम ने प्रतिनिधि मंडल को उम्र बढ़ाने के प्रति आश्वस्थ किया था। फिलहाल प्रतियोगियों की निगाहें अब कैबिनेट के फैसले पर टिक गई हैं।

source-dainik jagran 29/5/12

UP-मुंसिफ मजिस्ट्रेट परीक्षा-एक दो नहीं, 20 उत्तरों पर उठे सवाल



एक दो नहीं, 20 उत्तरों पर उठे सवाल
-मुंसिफ मजिस्ट्रेट परीक्षा-

-अभ्यर्थियों ने आयोग से संशोधित आंसर की देने की मांग की

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग गन्ने को भारतीय मूल की फसल नहीं मानता। लोक सेवा आयोग के अनुसार मक्का भारतीय मूल की फसल है, जबकि अभ्यर्थियों को इस पर आपत्ति है। ऐसे ही आयोग के अनुसार सबसे बड़ा चांदी उत्पादक राज्य आंध्र प्रदेश है, जबकि अभ्यर्थी राजस्थान को मान रहे हैं। विडंबना ही है कि जिस परीक्षा का उच्च न्यायालय पर्यवेक्षण करता है उस परीक्षा के एक दो नहीं 20 प्रश्नों के उत्तरों पर अभ्यर्थियों ने आपत्तियां उठा दी हैं। इतने बड़े पैमाने पर आपत्तियां आने पर प्रतियोगी छात्र भी हतप्रभ हैं।

लोक सेवा आयोग ने 13 मई को मुंसिफ मजिस्ट्रेट के 76 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। आयोग ने अभी हाल ही में इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर आपत्तियां मांगी हैं। अभ्यर्थियों ने आयोग द्वारा बताए गए 20 प्रश्नों के विकल्पों पर आपत्ति दर्ज कराई है। मंगलवार को अभ्यर्थियों ने आयोग को लिखित रूप में प्रत्यावेदन दिया है। सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र में आयोग ने संगीत नाटक अकादमी की स्थापना का वर्ष 1953 को माना है, जबकि अभ्यर्थी 1952 को सही मान रहे हैं। ऐसे ही आयोग ने रायल कमीशन ऑन द पब्लिक सर्विसेज इंडिया 1912 के सदस्य गोपाल कृष्ण गोखले को मान रहा है जबकि अभ्यर्थी बालगंगाधर तिलक को मान रहे हैं।

भारत सरकार को सबसे ज्यादा आय निगमकर से होती है जबकि आयोग संघीय उत्पाद से मान रहा है। निर्भय की अधिकतम गति 0.65 है, जबकि आयोग इसे गलत बता रहा है। सबसे अधिक यूरेनियम भंडर आस्ट्रेलिया में है, जबकि आयोग इसे कनाडा में मान रहा है। ऐसे ही आयोग ने ए सीरीज की बुकलेट में प्रश्न संख्या 103 का सही उत्तर डी है, जबकि आयोग सी बता रहा है। 127 प्रश्न का सही उत्तर सी है, जबकि आयोग डी मान रहा है। प्रश्न संख्या पांच का सही उत्तर डी है, जबकि आयोग सी मान रहा है। ऐसे ही विधि के पेपर में ए सीरीज की बुकलेट में प्रश्न संख्या 10 का सही उत्तर अभ्यर्थी डी को मान रहे हैं। प्रश्न संख्या 13 का सही उत्तर ए है, जबकि आयोग सी को मान रहा है।

प्रश्न संख्या 50 में सही ए है, जबकि आयोग डी को सही बता रहा है। प्रश्न 52 का सही ए है आयोग डी को सही मान रहा है। प्रश्न 66 का सही डी, जबकि आयोग सी को मान रहा है। प्रश्न 133 का सही डी, जबकि आयोग सी को सही बता रहा है। प्रश्न संख्या 138 का सही उत्तर सी है, जबकि आयोग बी को, प्रश्न संख्या 150 का सही उत्तर डी है जबकि आयोग सी को मान रहा है। अभ्यर्थियों ने आयोग द्वारा बताए गए इन विकल्पों पर प्रत्यावेदन देकर आपत्ति दर्ज कराई है। प्रतियोगी छात्र अनुराग त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी, संदीप चौबे, संतोष पांडेय व संजीव मिश्रा आदि ने आयोग से संशोधित आंसर की जारी करने की मांग की है।

UPTET -टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे रिक्त पद

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे रिक्त पद

लखनऊ, जाब्यू : प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के रिक्त पदों को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ही भरा जाएगा। इसके लिए कार्यवाही की जा रही है।

यह जानकारी बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने मंगलवार को कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा किए गए प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही की जा रही है। सहायक अध्यापक के एक लाख 77 हजार 819 पद रिक्त हैं जबकि प्रधानाध्यापकों के 25 हजार 58 पद रिक्त हैं।

source-dainik jagran 30/5/12

प्रदेश के 62 हजार शिक्षामित्रों को अब 2013 की बजाय जुलाई 2012 से ही दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बीटीसी की ट्रेनिंग करायी जाएगी।



-जल्द जारी होगा शासनादेश




-पहले 2013 से थी प्रशिक्षण शुरू करने की योजना




लखनऊ, जागरण ब्यूरो : प्रदेश के 62 हजार शिक्षामित्रों को अब 2013 की बजाय जुलाई 2012 से ही दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बीटीसी की ट्रेनिंग करायी जाएगी। समाजवादी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को अमली जामा पहनाने और बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षकों की जबर्दस्त कमी से निपटने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने यह फैसला किया है। शासन स्तर पर इस बारे में सहमति बन गई है। इस संबंध में जल्दी शासनादेश जारी होने की संभावना है।




समाजवादी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में एलान किया था कि प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों को अगले दो वर्षों में समायोजित कर दिया जाएगा। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 1.70 लाख शिक्षामित्र कार्यरत हैं। इनमें से 1.24 लाख शिक्षामित्र स्नातक हैं जबकि शेष 46 हजार इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हैं। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 14 जनवरी 2011 को राज्य सरकार को स्नातक शिक्षामित्रों को दूरस्थ शिक्षा के जरिये दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण दिलाये जाने की अनुमति दे दी थी। एनसीटीई से मंजूरी मिलने के बाद गत वर्ष 62 हजार स्नातक शिक्षामित्रों के पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई थी। उस समय यह तय हुआ था कि बचे हुए स्नातक शिक्षामित्रों के दूसरे बैच की ट्रेनिंग जुलाई 2013 से करायी जाएगी। तब तक पहले बैच की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी।




इस बीच प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो गया। सूबे में सत्तारूढ़ हुई सपा सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप बेसिक शिक्षा विभाग ने अपनी प्राथमिकताएं तय कीं। विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय को अपनी जो प्राथमिकताएं भेजी थीं, उनमें स्नातक शिक्षामित्रों के दूसरे बैच की ट्रेनिंग जुलाई 2012 से ही शुरू कराने की मंशा जतायी थी ताकि दो साल के अंदर सभी स्नातक शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण पूरा हो सके। इस सिलसिले में शासन को बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

source-dainik jagran 30/5/12

UPTET-फिर फूटा टीईटी अभ्यर्थियों का गुस्सा

फिर फूटा टीईटी अभ्यर्थियों का गुस्सा
लखनऊ : आखिरकार टीईटी अभ्यर्थियों का गुस्सा फिर फूट पड़ा। नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी में मंगलवार को हजारों टीईटी अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए और विधानसभा भवन के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस बल प्रयोग से कई बार भगदड़ मची, जिसमें दर्जनों युवाओं को चोटें आईं। सायं सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। इस बीच प्रदेश सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों के रिक्त पदों को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से भरे जाने के लिए आश्वस्त किया। घोषित कार्यक्रम के अनुसार सुबह ही चारबाग पर टीईटी अभ्यर्थियों का जुटना शुरू हो गया था। आगे बढ़ने से रोककर उन्हें उत्तर रेलवे के स्टेडियम ले जाया गया। इस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई। तब तक हजारों अभ्यर्थी विधानसभा के सामने धरना स्थल पर पहुंच गए और जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें सड़क से उठाना शुरू कर दिया। इससे मची भगदड़ में कई लोग चोट खा गए। सीतापुर से शिवपाल सिंह, हरदोई से ट्विंकल यादव, आजमगढ़ से आजाद यादव, मधुकर वर्मा, हरदोई से पंकज यादव, कानपुर से प्रवीन सचान, रमा त्रिपाठी और उन्नाव से आए अतुल तिवारी समेत कई लोग घायल हो गए। गरमी और भगदड़ से दो-तीन युवक अचेत हो गए। भगदड़ मचने पर अभ्यर्थी दारुलशफा में घुस गए और धरने पर बैठ गए। पांच बजे पुलिस ने उन्हें वहां से जबरन उठाने की कोशिश की, लेकिन वे तैयार नहीं हुए। इस पर पांच सौ अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी अगुआई कर रहे राजेश प्रताप सिंह का कहना था कि सरकार उन्हें बार-बार आश्र्वासन दे रही है। सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पहले टीजीटी-पीजीटी की नियुक्तियों पर से रोक हटा ली, लेकिन टीईटी पर आचार संहिता का बहाना बना रही है। इस बीच बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने मंगलवार को कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा किए प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही की जा रही है।
source-dainik jagran 30/5/12

up-टीचरों को मिल सकता है मानदेय

टीचरों को मिल सकता है मानदेय
लखनऊ, जाब्यू : वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर। मंगलवार को विधानसभा में भाजपा के सुरेश खन्ना के प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से बताया गया कि वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को जीविकोपार्जन के लिए मासिक मानदेय दिए जाने का प्रकरण विचाराधीन है। सरकार ने माना कि वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों के लिए कोई सेवा नियमावली नहीं है। शिक्षामित्रों का समायोजन होगा : सुरेश खन्ना के ही एक अन्य सवाल के जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बताया कि शिक्षा मित्रों का समायोजन सरकार की प्राथमिकता में है। चरणबद्ध तरीके से 2014 तक शतप्रतिशत समायोजन की योजना है। करीब 40 हजार शिक्षा मित्र स्नातक डिग्रीधारी होने के बाद समायोजित कर लिए जाएंगे। उन्होंने मानदेय बढ़ाने या डिग्री लेने के लिए विशेष अनुमति देने से इनकार किया।
source-dainik jagran 30/512

Tuesday, May 29, 2012

UPSEE-यूपीएसईई में 80 फीसद से अधिक पास

यूपीएसईई में 80 फीसद से अधिक पास

- सीटें भरने के लिए पिछली बार की अपेक्षा दो गुना अभ्यर्थी उत्तीर्ण

- राजधानी के रघुवंश राज सक्सेना टॉप पर, नोएडा की अदिति जैन लड़कियों में अव्वल

लखनऊ, 26 मई (जागरण संवाददाता) : प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए हुई उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा में इस बार 80 फीसद से अधिक पास हुए हैं। छात्रों की कमी से उखड़ रहे शिक्षक संस्थाओं को संजीवनी देने का गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रशासन का यह एक प्रयास है। हालांकि कुलपति प्रो.कृपाशंकर इससे इत्तेफाक नहीं रखते। उनका कहना है कि प्रश्नपत्रों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है। आइआइटी में 31 रैंक हासिल करने वाले राजधानी के रघुवंश राज सक्सेना ने एसईई में पहली रैंक हासिल की है। लड़कियों में नोएडा की अदिति जैन ने अव्वल रही हैं, सामान्य रैंक दूसरी है।

गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय और महामाया प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेश के तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए 22 अप्रैल को आयोजित यूपीएसईई का परिणाम रविवार को जारी कर दिया गया। बी-टेक एंड बी-टेक एग्रीकल्चर में 160561 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इनमें से 129924 सफल हुए। 80.71 फीसद लड़कों ने सफलता अर्जित की है, वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 81.80 है। बी-टेक बायोटेक में 9513 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया जबकि 7365 पास हुए। बी-फार्मा में 10663 में से 7828, बी-आर्क में 13817 में से 9582, बीएचएमसीटी में 2915 में से 1678 और बी-फैड में 2378 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, उसमें 1315 सफल हुए हैं। पिछली बार एसईई में जहां कुल 45 फीसद अभ्यर्थी सफल हुए थे वहीं इस बार यह आंकड़ा 80 फीसद को भी पार कर गया है। इसकी संभावना भी पहले ही जताई जा रही थी। कारण साफ है कि प्रदेश में 740 इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कॉलेज हैं। इनकी सीटें भरना बड़ी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। एमबीए और एमसीए में 70 फीसद से अधिक सीटें काउंसिलिंग के बाद खाली रह जाती है। बी-टेक का भी यही हाल है। इस बार जीबीटीयू प्रशासन ने अधिक से अधिक छात्रों को पास करके छात्रों का टोटा खत्म करने का प्रयास किया है। इसमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। फिलहाल परिणाम जारी कर दिया गया है। यह जीबीटीयू और एमटीयू की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। प्रेस क्रांफ्रेंस में जीबीटीयू के कुलपति प्रो.कृपाशंकर ने बताया कि परिणाम के साथ अभ्यर्थी कुंजी भी देख सकते हैं। यदि किसी को परिणाम से संबंधित आपत्ति है तो वह सात दिनों में रिपोर्ट कर सकता है।

------------

मेधावियों को मिलेगा मौका

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार सभी तकनीकी संस्थाओं में बीटेक, बीफार्मा, बीएफएडी, बीएचएमसीटी और बीआर्क पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु स्वीकृत कुल प्रवेश क्षमता के पांच फीसद अतिरिक्त सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर मेरीटोरियस अभ्यर्थियों का प्रवेश लिया जाएगा। इन अभ्यर्थियों को मुफ्त शिक्षा देने का अनुमोदन भी दे दिया गया है। यह व्यवस्था जीबीटीयू और एमटीयू से संबद्ध शासन द्वारा वित्तपोषित तकनीकी संस्थाओं में लागू की जा रही है। अभ्यर्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 4.50 लाख रुपये से कम होना चाहिए।
source-dainik jagran 27/5/12

RPSC-आरपीएससी की लेखाकार भर्ती परीक्षा में गलतियों की भरमार

आरपीएससी की लेखाकार भर्ती परीक्षा में गलतियों की भरमार
परिणाम के बाद भी 1,374 पदों में से 880 खाली रह गए, आयोग नहीं दे रहा अभ्यर्थियों को सही जानकारी, प्रश्न पत्र से सवाल हटाए लेकिन नहीं दिए बोनस अंक


जयपुर.लेखाकार व कनिष्ठ लेखाकार सीधी भर्ती परीक्षा 2011 के अभ्यर्थियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शिकायत की कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने इस परीक्षा से लेकर परिणाम में कई गलतियां की हैं। आयोग की इस लापरवाही के कारण कई अभ्यर्थियों का नौकरी पाने का सपना टूट गया।

अग्रवाल फार्म निवासी वीरेंद्र सिंह, त्रिवेणी नगर निवासी रामधन मीणा, बजाज नगर निवासी मुकेश कुमार और गोविंद प्रसाद गुप्ता ने मांग की है कि आरपीएससी हटाए गए प्रश्नों के बोनस अंक दे और परीक्षा में पास होने की न्यूनतम प्राप्तांक 40 प्रतिशत से घटाकर 35 प्रतिशत कर दे तो रिक्त पद भरे जा सकते हैं।

880 पद खाली रह गए

आरपीएससी ने सितंबर 2011 में लेखाकार के 413 और कनिष्ठ लेखाकार के 961 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की थी। नौ मई को घोषित परिणाम में लेखाकार के 395 पद और कनिष्ठ लेखाकार के केवल 95 पद ही भरे गए। यानी कुल 1,374 पदों में से 880 पद रिक्तरह गए।

आरपीएससी ने ये गलतियां कीं

:भर्ती की विज्ञप्ति में 450 अंकों का एक प्रश्न पत्र होना बताया। जबकि भर्ती परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र पर 100 अंक प्रिंट थे।

:परीक्षा का समय विज्ञप्ति में 2 घंटे 30 मिनट दर्शाया था, जबकि परीक्षा में दिए गए पेपर में 3 घंटे प्रिंट था।

:पेपर में 150 सवाल थे और एक सवाल 3 अंक का था। गलत उत्तर पर माइनस मार्किग थी। इसमें एक तिहाई अंक काटने का प्रावधान रखा। ऐसे में गलत उत्तर पर एक अंक काटना था, लेकिन अभ्यर्थियों को पॉइंट में नंबर दिए गए, जो नियमों के अनुसार संभव नहीं था।

:कई सवाल गलत मानते हुए पेपर से हटा दिए गए, लेकिन उनके बोनस अंक देने के बजाय इनके अंकों का शेष सवालों में समायोजन कर दिया। अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी नहीं दी जा रही।

'अभ्यर्थियों ने न्यूनतम प्राप्तांक हासिल नहीं किए, इसलिए पद खाली रह गए। पेपर में पूर्णाक व पेपर का समय गलत प्रिंट हो गया था। इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को दे दी गई थी। कुछ सवालों के ऑब्जेक्शन आने के बाद उन्हें हटा दिया गया। इनके अंक शेष सवालों में समायोजित कर लिए गए। इस कारण अभ्यर्थियों को पॉइंट में अंक प्राप्त हुए। आयोग रिक्तपद और सलेक्ट हुए अभ्यर्थियों की जानकारी सरकार को भेज देगा।'

रामलाल सोलंकी, उपसचिव, आरपीएससी

 source-bhaskar.com

Monday, May 28, 2012

टीईटी अभ्यर्थी लखनऊ में सरकार को घेरेंगे


टीईटी अभ्यर्थी लखनऊ में सरकार को घेरेंगे
सहारनपुर: प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में टीईटी अभ्यर्थियों ने संघर्ष की चेतावनी दी है। बैठक में 29 मई को लखनऊ में विशाल प्रदर्शन कर सरकार को घेरने का निर्णय लिया गया।

रविवार को गांधी पार्क में हुई टीईटी(उत्तीर्ण)संघर्ष मोर्चा की बैठक में शामिल अभ्यर्थियों में प्रदेश सरकार के खिलाफ गहरा रोष था। संयोजक संजय कुमार ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार से अभ्यर्थियों को बंधी आशा अब धूमिल होती जा रही है। सरकार आए दिन नए प्रपंच रचकर मामले को लटकाने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अब याचना नहीं रण के द्वारा अधिकार छीनने के लिए एकजुट हो रहे हैं। 29 मई को बड़ी संख्या में लखनऊ पहुंचकर सरकार को घेरने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार नहीं चेती तो प्रदेश भर में बेमियादी आंदोलन छेड़ दिया जायेगा। इस दौरान रूपचंद, विक्रम सिंह, मुनीष कुमार, कुलबीर सिंह, सुनील कुमार, अरविंद कुमार, पंकज कुमार, अनिल प्रजापति, परमाल सिंह, हरपाल सिंह, अंकित शर्मा, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे। source-dainik jagran 28/5/12

uptet-टीईटी मेरिट के फार्मूले पर लगी मोहर?



सहारनपुर : कई विकल्पों पर मंथन और माथापच्ची के बाद आखिरकार टीईटी की मेरिट के फार्मूले पर मोहर लग गई है। मामले में सरकार द्वारा न्याय विभाग से मांगी गई 'राय' से यह संकेत मिले है। माना जा रहा है कि यदि सब कुछ अनुकूल रहा तो अगले सप्ताह प्रदेश सरकार फैसले का ऐलान कर सकती है।

प्रदेश सरकार के गले की फास बनी टीईटी प्रक्रिया के दिन फिरने के आसार नजर आने लगे है। मामले में शासन द्वारा गठित की गई दो समितियों में एक सचिव बेसिक शिक्षा व दूसरी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित की गई थी। सूत्रों का कहना है कि इनमें पहले कमेटी की राय टीईटी की मेरिट के अनुकूल नही थी जबकि दूसरी कमेटी की राय मेरिट प्रक्रिया के हक में रही। इसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से टीईटी प्रक्रिया को रद्द न करने की बात सामने आई थी। अंतत: सरकार ने कानूनी उलझनों से बचने व अंतिम निर्णय के लिए करीब 14 दिन पहले मामला न्याय विभाग को 'राय' के लिए भेजा था।

तीन फार्मूलों पर मंथन

टीईटी पर निर्णय संबंधी मामला तीन फार्मूलों से होकर गुजरा। दो कमेटियों ने इन्हीं फार्मूलों पर विचार किया था। बताते है कि फार्मूला नं-3 को ही प्रक्रिया का आधार बनाने की सहमति दी गई। न्याय विभाग के पास राय के लिए मामला रेफर करने के पीछे भी यही प्रमुख कारण था।

आधार ने दी मजबूती

जानकार सूत्रों का कहना है कि तत्कालीन प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल के सामूहिक निर्णय के बाद ही टीईटी के पात्रता के आधार को बदलकर उसकी मेरिट में बदलने का निर्णय लिया था। और यह निर्णय अकाट्य है।

फार्मूला-1

इसमें विशिष्ट बीटीसी की तर्ज पर हाईस्कूल, इंटर, स्नातक व बीएड के प्राप्तांकों को जोड़कर मेरिट बनाई जानी थी।

फार्मूला-2

इसमें स्नातक व बीएड के प्राप्तांकों का 25-25 प्रतिशत तथा टीईटी के प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत जोड़ा जाना था।

फार्मूला-3

इसमें टीईटी की मेरिट के आधार पर सीधे नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान है। बता दें कि यह प्रक्रिया तत्कालीन सरकार द्वारा पहले ही घोषित की गई थी।

और फार्मूले पर लगी मोहर?

विभागीय सूत्रों के मुताबिक न्याय विभाग से मांगी गई राय की रिपोर्ट सरकार को मिल चुकी है। इसमे फार्मूला नं-3 पर मोहर लगने के संकेत है। यदि सब कुछ अनुकूल रहा तो सरकार मामले पर अगले सप्ताह अपने फैसले का ऐलान कर सकती है। बताते है कि निकाय निर्वाचन की अधिसूचना घोषणा में आड़े नही आएगी। प्रक्रियानुसार नियुक्ति में डेढ़ से दो माह का समय लग सकता है।

आवेदक के पास उपलब्ध प्रमाण

1-ओएमआर शीट की कार्बन प्रति

2-टीईटी का अंक प्रमाणपत्र

3-इंटरनेट की आंसरशीट

4-परीक्षा की प्रश्न पुस्तिका

मूल ओएमआर से मिलान

यदि प्रदेश सरकार टीईटी की मेरिट के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया करती है तो आवेदक के पास मौजूद ओएमआर शीट की कार्बन प्रति का एजेंसी के पास मौजूद मूल ओएमआर शीट से मिलान किया जायेगा। मिलान में इंटरनेट की आंसरशीट भी आधार बनेगी। यदि आवेदक की ओएमआर शीट के मिलान में गड़बड़ी मिलती है तो उसे प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा।
source-dainik jagran 28/5/12

विस घेराव को विचार विमर्श

विस घेराव को विचार विमर्श
आजमगढ़ । टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। इसमें 29 मई को लखनऊ में विधानसभा के घेराव को सफल बनाने पर मंत्रणा की गई। आजाद यादव ने बताया कि 28 मई की सुबह दस बजे उत्सर्ग एक्सप्रेस से आजमगढ़ स्टेशन से लखनऊ के लिए टीईटी अभ्यर्थी रवाना होंगे। उन्होंने जिले के सभी टीईटी अभ्यर्थियों से अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर सुशील कुमार गौतम, आनंद चौरसिया, सुरेश सरोज, रविंद्र यादव, हरेंद्र प्रसाद यादव, विरेंद्र कुमार मौर्य, अरविंद कुमार मौर्य, अवनीश कुमार त्रिपाठी, उमेश वर्मा आदि मौजूद थे।
source.amar ujala 28/5/12

लखनऊ चलने का आह्वान

लखनऊ चलने का आह्वान

बिजनौर। बिजनौर टीईटी एसोसिएशन की बैठक में नियुक्ति पत्र जारी नहीं होने पर रोष जताया गया। बैठक में 29 मई को लखनऊ चलने का आह्वान किया गया। इस दौरान धरने को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।

टाउन हॉल में हुई बैठक में प्रदेश सरकार पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनकी नियुक्ति को लेकर गंभीर नहीं है। वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। 29 मई को लखनऊ में हो रहे विशाल धरने में शामिल होकर धरने को सफल बनाने की बात कही। अध्यक्षता धर्मेंद्र सिंह व संचालन नादिर हुसैन ने किया। बैठक में मुहम्मद खुर्शीद, सचिन विश्नोई आदि मौजूद रहे। source-amar ujala 28/5/12

लखनऊ में गरजेगा टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा


लखनऊ में गरजेगा टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा

सहारनपुर । सरकार के आश्वासनों के बाद भी समस्या हल न होने पर टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा 29 मई को लखनऊ में आंदोलन करेगा। शहर से सैकड़ों की संख्या में टीईटी अभ्यर्थी इस आंदोलन में भागीदारी करेंगे।

सहारनपुर इकाई की रविवार को गांधी पार्क में आयोजित बैठक में 29 मई को लखनऊ में होने वाले आंदोलन की रणनीति तैयारी की गई। पदाधिकारियों का कहना था कि सपा सरकार द्वारा टीईटी अभ्यर्थियों का लगातार मानसिक उत्पीड़न और वायदा खिलाफी की जा रही है। सरकार आश्वासन पर आश्वासन दे रही है, लेकिन समस्या का हल नहीं कर रही है।

निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न को अब नहीं सहा जाएगा। पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को आंदोलन में भागीदारी करने का आह्वान किया। बैठक में संजय कुमार, अनिल प्रजापति, हरिपाल सिंह, के सिंह, परमाल सिंह, रूपचंद, विरेंद्र, मुनेश कुमार, प्रदीप कुमार, अजय, कुलबीर, सुनील, अरविंद, पंकज, अनिल, मनोज आदि उपस्थित रहे।

source-amar ujala 28/5/12

टीईटी संघर्ष मोर्चा ने पद यात्रा को दिया समर्थन

टीईटी संघर्ष मोर्चा ने पद यात्रा को दिया समर्थन
बलिया। उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिला इकाई की बैठक में वाराणसी मंडल इकाई के सदस्यों द्वारा दिल्ली तक के लिए पद यात्रा को समर्थन व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ये लोग दिल्ली पहुंच मानव संसाधन विकास मंत्री से मिलकर उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में हीलाहवाली से अवगत कराएंगे।

वक्ताओं ने कहा कि केंद्रीय संस्था एनसीटीई द्वारा 72825 सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति के लिए बीएड पास लोगों को मिले। कहा कि इस अंतिम अवसर को भी यह सरकार क्यों अड़ंगेबाजी द्वारा शीघ्र पूरा नहीं होने देना चाहती है। जबकि टीईटी पास अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति के लिए सभी आवश्यक शर्तों को पूरा करते हैं।

नगर निकाय चुनाव के दौरान लागू हुए अचार संहिता को देखते हुए आगमी बैठकें निरस्त रहेंगी। इस मौके पर कमलेश यादव, संजय पांडेय, सतीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, परवेज आलम, दिग्विजय पाठक, मंजीत, दिनेश गुप्ता, राजेश पांडेय, अमितेश, मनोहर, मनोज कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया।
source-amar ujala 28/5/12

Sunday, May 27, 2012

परीक्षार्थियों के नाम होगा रविवार


परीक्षार्थियों के नाम होगा रविवार

इलाहाबाद : रविवार को शहर में एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों का जमावड़ा लगेगा। रेलवे गु्रप डी की परीक्षा के लिए 95 हजार अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा गया है। वहीं कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीपीओ एसआइ की परीक्षा में 8064 परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

रेलवे की परीक्षा के इस चरण के लिए 54 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए चौरीचौरा और सारनाथ गाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे। चुनार पैसेंजर को भी मुगलसराय तक चलाया जाएगा। पूर्वोत्तर और उत्तर रेलवे ने कई अन्य गाड़ियों में भी अतिरिक्त डिब्बों और गाड़ियों की दूरी बढ़ाए जाने की व्यवस्था की है। इसके बाद दो और नौ जून को भी रेलवे गु्रप डी की परीक्षा संभावित है।

सीपीओ परीक्षा के लिए शहर में 18 केंद्र

सीपीओ एसआइ की परीक्षा के लिए 83091 परीक्षार्थियों के लिए देशभर के नौ शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इलाहाबाद में 18 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग ने कानपुर में सबसे ज्यादा 33 केंद्र बनाए हैं। source-dainik jagran 27/5/12

टकराएगी यूजीसी नेट व चुनाव की तारीख


टकराएगी यूजीसी नेट व चुनाव की तारीख
-बलिया व बनारस में परीक्षा व मतदान एक ही दिन

वाराणसी : राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा यूजीसी नेट एवं बलिया व बनारस में निकाय चुनाव दोनों ही 24 जून को आमने-सामने होंगे। परीक्षार्थियों के सामने दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। परीक्षा को प्राथमिकता देते हैं तो मताधिकार से वंचित और मतदान को तवज्जो देते हैं तो कॅरियर की दिशा एक साल पीछे। उनकी इस मुश्किल को सिर्फ चुनाव आयोग ही आसान कर सकता है।

बीएचयू में यूजीसी नेट के प्रभारी प्रो. उमेश सिंह के मुताबिक इस परीक्षा में देशभर में लगभग आठ लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठ रहे हैं। अकेले बनारस सेंटर को 18,530 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए चुना है। परीक्षा की तैयारियां भी लगभग पूरी हैं। परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जा चुके हैं जो बीएचयू परिसर एवं शहर के स्कूल- कॉलेजों में बनाए गए हैं। एक जून से एडमिट कार्ड भी बांटे जाने हैं। ऐसे में चुनाव की तारीख यूजीसी नेट से टकराने के चलते संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। source-dainik jagran 27/5/12

CTET-सीटीईटी का परिणाम अब 29 मई को

सीटीईटी का परिणाम अब 29 मई को
 इलाहाबाद : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का परिणाम अब 29 मई को घोषित किया जाएगा। सीबीएसई ने पहले सीटीईटी का परीक्षा परिणाम 26 मई को घोषित करने की सूचना वेबसाइट पर अपलोड की थी। यही कारण है कि 26 मई को अभ्यर्थी रात नौ बजे तक परीक्षा परिणाम का इंतजार करते रहे। सीबीएसई ने रात नौ बजे के बाद परीक्षा परिणाम 29 मई को घोषित करने की सूचना अपलोड कर दी।
source-dainik jagran 27/5/12

UP-बेरोजगारी भत्ते की सूचना मिलेगी एसएमएस से

बेरोजगारी भत्ते की सूचना मिलेगी एसएमएस से
 लखनऊ : प्रदेश सरकार की बहु प्रतीक्षित योजना बेरोजगारी भत्ता-2012 को पारदर्शी बनाने के लिए प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग कोई कसर छोड़ना नहीं चाहता। बेरोजगारी भत्ते के आवेदन ऑनलाइन जमा होने के बाद अब मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए बेरोजगारों को भत्ते की जानकारी देने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश में इस वर्ष पंजीकृत नौ लाख बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की योजना है। 15 मार्च तक पंजीकृत 30 से 40 उम्र वाले बेरोजगार भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं। निवास, आय, जाति सहित अन्य दस्तावेजों के साथ बेरोजगारों को एक बार फिर निर्धारित आवेदन पत्र पर सेवायोजन कार्यालय में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र जमा करने के एक महीने के अंदर बेरोजगार को मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भत्ते की सूचना भेज दी जाएगी। यही नहीं खाते में भेजी जाने वाली धनराशि का विवरण भी एसएमएस पर ही बेरोजगारों को मिलेगी। इसकी सुविधा के लिए आवेदन करते समय बेरोजगार अपना मोबाइल फोन नंबर अवश्य डालें। यही नहीं बेरोजगारी भत्ता पाने वाले बेरोजगारों को भत्ते के एवज में काम भी करना पड़ेगा। बेरोजगारों को एक हजार रुपये महीने के एवज में सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी पर काम करना पड़ेगा। समय-समय पर काम की जानकारी भी एसएमएस के जरिए बेरोजगारों को दी जाएगी। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूरी होने पर यह नई व्यवस्था लागू की जाएगी।source-dainik jagran 27/5/12

टीजीटी-पीजीटी के तीन विषयों के रुके परिणाम घोषित


टीजीटी-पीजीटी के तीन विषयों के रुके परिणाम घोषित
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शनिवार को प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) शारीरिक शिक्षा व प्रवक्ता (पीजीटी) के जीव विज्ञान व भूगोल का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक में प्रधानाचार्यो के साक्षात्कार की तिथियां घोषित की दी गई हैं। टीजीटी शारीरिक शिक्षा में 165 पद, पीजीटी भूगोल में 69 व जीव विज्ञान में 52 पद हैं। इन तीन विषयों के परीक्षा परिणाम हाईकोर्ट में मामला लंबित होने के कारण रुका हुआ था। इसके बाद प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में संस्था प्रधान पद के साक्षात्कार सबसे पहले फैजाबाद मंडल के होंगे। संस्थाप्रधान पदों के साक्षात्कार 25 जून से शुरू होकर 26 जुलाई के बीच होंगे। जिन मंडलों के विद्यालयों के संस्था प्रधान पदों के साक्षात्कार होने हैं उनमें चित्रकूट, बस्ती व मिर्जापुर मंडल शामिल हैं। बोर्ड ने एक पद पर सात अभ्यर्थियों को बुलाया है। साक्षात्कार के लिए चयन बोर्ड फिर से बुलावा पत्र भेजेगा। पैनल भेजने का निर्णय चयन बोर्ड की बैठक में टीजीटी-पीजीटी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों के पैनल भेजने का निर्णय लिया गया। चयन बोर्ड सोमवार से संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को पैनल सत्यापन के लिए भेजने का काम शुरू कर दिया जाएगा। source-dainik jagran 27/5/12

अब उत्तराखंड में भी बेरोजगारों को भत्ता


अब उत्तराखंड में भी बेरोजगारों को भत्ता
देहरादून : उत्तर प्रदेश और हरियाणा की तर्ज पर अब उत्तराखंड के बेरोजगारों को भी राज्य की ओर से भत्ता दिया जाएगा। कैबिनेट ने शनिवार को बेरोजगारी और कौशल विकास भत्ता देने के महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगा दी। इस वर्ष के आखिर तक बेरोजगारों को भत्ता मिलने लगेगा। दो वर्ष तक दिए जाने वाले इस भत्ते के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बारहवीं पास रखी गई है। बारहवीं उत्तीर्ण को 500 रुपये, स्नातक को 750 रुपये और स्नातकोत्तर को 1000 रुपये मिलेंगे। भत्ता देने की अवधि में बेरोजगारों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि इसके बाद उन्हें रोजगार मिल सके। भत्ते की नियमावली में संशोधन किए जाएंगे। इसका जिम्मा श्रम एवं सेवायोजन सचिव को सौंपा गया है। कैबिनेट ने शनिवार को कांग्रेस घोषणापत्र में शामिल बेरोजगारी भत्ता देने के वायदे पर अमल किया। बेरोजगार एवं कौशल भत्ता नियमावली को कुछ संशोधनों के साथ मंजूरी दे दी गई। यह भत्ता दो वर्ष तक मिलेगा। 25 से 35 वर्ष तक की आयु के बेरोजगार इसके पात्र होंगे। इससे राज्य के सरकारी खजाने पर सालाना तकरीबन 150 करोड़ का खर्च आएगा।
source-dainik jagran 27/5/12

आयु सीमा पर एक साथ आए प्रतियोगी

आयु सीमा पर एक साथ आए प्रतियोगी
• अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। पीसीएस, पीसीएस-जे, एपीओ आदि भर्ती परीक्षाओं की आयु सीमा बढ़ाने को लेकर सरकार के सकारात्मक रुख के बाद प्रतियोगियों ने भी दबाव शुरू कर दिया है। शासन की ओर से इस बाबत पत्र लिखे जाने से उत्साहित प्रतियोगियों ने शनिवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर पर प्रदर्शन किया तथा जल्द से जल्द जवाब भेजे जाने की मांग की।
इन प्रतियोगी परीक्षाओं की अधिकतम आयु सीमा 35 से बढ़ाकर 40 साल करने की मांग को लेकर प्रतियोगी लंबे समय से आंदोलनरत हैं। इस मांग को लेकर आमरण अनशन करने वाले प्रतियोगियों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी। इसी परिपेक्ष्य में शुक्रवार को शासन ने पत्र लिखकर आयोग से जवाब मांगा है। आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है तथा शनिवार को काफी संख्या में प्रतियोगी जुटे। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक के सामने अपनी बात रखी। वे इसी सत्र से आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग भी कर रहे थे। हालांकि इसे नीतिगत फैसला बताते हुए परीक्षा नियंत्रक ने बहुत कुछ कहने से मना कर दिया। आयोग कार्यालय पहुंचने वालों में सामाजिक एकता परिषद के स्वरूपमजी मिश्र, जगन्नाथ पांडेय, अशोक मिश्र, बागीश मिश्र, संजय मिश्र, सुनील, विनय सिंह, शशिचूर्ण पांडेय, कमलेश खरे, ध्रुवचंद्र चौधरी, आनंद मिश्र, स्वतंत्र सिंह, आनंद दुबे शामिल रहे। source-amar ujala 27/5/12

Saturday, May 26, 2012

ऑनलाइन परीक्षा से सेना में भर्ती होगी


ऑनलाइन परीक्षा से सेना में भर्ती होगी
बूंदी। भारतीय सेना में शामिल होने की इच्छा रखने वाले नौजवानों के लिए अब ऑनलाइन परीक्षा की शुरूआत की गई है। सेना ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया है।

भारतीय सेना जयपुर में सैनिक नर्सिंग सहायक पद के लिए 29 मई को कंप्यूटर आधारित परीक्षा [सीबीटी] आयोजित कर रही है।

सामान्य भर्ती [राजस्थान] के उप महानिदेशक ब्रिगेडियर राकेश कांत शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में पहली बार प्रवेश परीक्षा के लिए सीबीटी की शुरूआत की जा रही है।

ब्रिगेडियर शर्मा ने कहा कि सीबीटी पैटर्न को सेना में अन्य पदों पर भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा के लिहाज से भी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे चयन में लोगों की दखलंदाजी रुकेगी।

ब्रिगेडियर ने कहा कि जयपुर में परीक्षा के लिए सॉफ्टवेयर तैयार है और परीक्षा के लिए कोटा, जोधपुर तथा अलवर में आधुनिक प्रयोगशालाएं बनाई जाएंगी। source-dainik jagran 24/5/12

-ओड़िशा लोकसेवा आयोग (ओपीएससी) ने ओड़िशा विचार विभागीय सेवा (ओजेएस) की प्रीलिमनरी परीक्षा को टाल दिया है।4 जून को होगी

4 जून को होगी ओजेएस की परीक्षा
भुवनेश्वर : पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में एनडीए द्वारा बुलाए गए 31 मई को भारत बंद को ध्यान में रखते हुए ओड़िशा लोकसेवा आयोग (ओपीएससी) ने ओड़िशा विचार विभागीय सेवा (ओजेएस) की प्रीलिमनरी परीक्षा को टाल दिया है। यह परीक्षा 31 मई को होनी थी, भारत बंद के कारण परीक्षा की तिथि को टालकर 4 जून कर दिया गया है। परीक्षा केंद्र एवं परीक्षा समय पूर्ववत रहने की जानकारी ओपीएससी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है। ओजेएस परीक्षा के लिए भुवनेश्वर, कटक, बालेश्वर, संबलपुर एवं बरहमपुर के 5 जोन में परीक्षा होना है। source-dainik jagran 26/5/12

सहकारी बैंकों में आईबीपीएस से होगी नियुक्ति

सहकारी बैंकों में आईबीपीएस से होगी नियुक्ति
 पटना : प्रदेश के 22 जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों व राज्य सहकारिता बैंक में कर्मियों की भर्ती व्यावसायिक बैंकों की भांति इंडियन बैंकिंग प्रोफेशनल सर्विसेज (आईबीपीएस)के माध्यम से होगी। महिलाओं के लिए पटना व नालंदा में महिला सहकारी अर्बन बैंक की स्थापना होगी। सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष में पहली बार 26 मई को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में महिला सहकारी सम्मेलन का आयोजन होगा जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी होंगे। सहकारिता मंत्री ने निबंधक सहयोग समितियां, बिहार राजेश कुमार की उपस्थिति में गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि आईबीपीएस द्वारा नियुक्ति के लिए अधियाचना सहकारी बैंकों के माध्यम से भेजी जाएगी। निर्णय भी उनके निदेशक मंडल में ही होगा। सहकारी बैंकों को दिसंबर तक कंप्यूटर से जोड़ दिया जाएगा।
source-dainik jagran 25/5/12

पटना विश्वविद्यालय की बीएड प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को होगी

पटना, शिक्षा प्रतिनिधि : सत्र 2012-13 के लिए पटना विश्वविद्यालय की बीएड प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को होगी। एडमिशन की सूचना 2 जून को जारी होगी। फार्म की बिक्री 4 जून से 25 जून तक होगी। 25 जून फार्म जमा करने की अंतिम तिथि है। एडमिट कार्ड 10 जुलाई से 17 जुलाई तक मिलेंगे। परीक्षा के परिणाम 30 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। दाखिले से जुड़ी प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू होगी। कक्षायें 10 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। फार्म की कीमत 200 रुपए रहेगी। वहीं सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के लिए प्रवेश परीक्षा की फीस 800 रुपए होगी जो ड्राफ्ट द्वारा देय होगी। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए फीस 600 रुपए है। उत्तर ओएमआर शीट पर देने होंगे। इसके लिए परीक्षार्थियों को काले बाल प्वाइंट पेन से गोले रंगने होंगे। परीक्षा  नियंत्रक डा. बिनय सोरेन ने बताया कि इस बार परीक्षार्थी स्कैन किया हुआ उत्तर-पत्र वेबसाइट पर देख सकेंगे।source-dainik jagran 26/5/12

BIHAR-राज्य सरकार आठ हजार सिपाहियों की भर्ती करने जा रही है। इसका आवेदन फार्म डाकघरों से मिलने लगेगा।


पटना, निज प्रतिनिधि : राज्य सरकार आठ हजार सिपाहियों की भर्ती करने जा रही है। इसका आवेदन फार्म राज्य के जिला एवं अनुमंडल स्तर के डाकघरों से जून माह के प्रथम सप्ताह से मिलने लगेगा।

डाक निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि सौ डाकघरों से आवेदन की बिक्री की जायेगी। डाक विभाग के चीफ पोस्टमास्टर जीपीओ, पटना को फार्म बिक्री का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। 27 मई को डाकघर के कर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों के बीच बैठक होगी। इसमें शांति पूर्ण ढंग से फार्म की बिक्री करने की रणनीति तय होगी। डाककर्मियों को इसके लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

डाक निदेशक ने इस बताया कि इस दौरान सात लाख फार्म बिक्री होने की संभावना है। फार्म बिक्री के लिए डाकघरों में विशेष तैयारी की जा रही है। आवेदन की बिक्री 30 जून तक होगी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 75 रुपये में आवेदन फार्म मिलेंगे। जबकि सामान्य, पिछड़ावर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए फार्म का मूल्य 200 रुपये होगा। SOURCE-dainik jagran 26/5/12

UPTET-(टीईटी) में हुई धांधली की कड़ी में कई अभ्यर्थियों को नंबर बढ़वाने व नौकरी दिलाने का झांसा देकर हड़पे 15 लाख

नंबर बढ़वाने का झांसा दे हड़पे 15 लाख
लखनऊ, 25 मई (जासं) : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में हुई धांधली की कड़ी में कई अभ्यर्थियों को नंबर बढ़वाने व नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी का एक और मामला सामने आया है। कन्नौज निवासी शिव कुमार कठेरिया ने अपने रिश्तेदार सचिवालय प्रशासन में तैनात सहायक समीक्षा अधिकारी भगवती प्रसाद की मदद से कन्नौज, औरैया, कानपुर, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद व अन्य जिलों के कई अभ्यर्थियों से करीब साढ़े पंद्रह लाख रुपये ठग लिए। नंबर न बढ़ने पर जब पीडि़त अभ्यर्थियों के घरवालों ने रकम वापस मांगी तो ठग उल्टा उन्हें धमकाने लगे। तब मामला एसएसपी तक पहुंचा और बाजारखाला पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी भगवती प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस शिव कुमार की तलाश कर रही है। गांधीनगर, सौरिख (कन्नौज) निवासी रामसिंह के मुताबिक ग्राम बैसपुर कन्नौज निवासी शिव कुमार कठेरिया ने नवंबर 2011 में उनसे टीईटी में नंबर बढ़वाने का दावा किया था।
आठवीं पास ने बुना था जाल
लखनऊ, 25 मई (जासं) : टीईटी में नंबर बढ़वाने का झांसा देने वाला शिवकुमार आठवीं तक पढ़ा है लेकिन उसने अपने रिश्तेदार सहायक समीक्षा अधिकारी के सहारे ठगी का गहरा जाल बुना था। शिवकुमार ने उसके संपर्क में आए लोगों को बताया था कि उनका रिश्तेदार टिकैतराय सचिवालय कालोनी निवासी भगवती प्रसाद पूर्व में मुख्यमंत्री के बंगले पर तैनात थे और अब बापू भवन में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। भगवती प्रसाद अपनी पहुंच के जरिए अभ्यर्थियों को टीईटी परीक्षा में इतने अधिक नंबर दिलवा देंगे कि उनका चयन प्रदेश के किसी भी स्कूल में हो जाएगा। शिवकुमार की बातों में आकर लोगों को यकीन हो गया कि भगवती की पहुंच काफी ऊपर तक है। सेवानिवृत्त अध्यापक रामसिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी दो बेटियों के नंबर बढ़वाने के लिए उसे साढ़े तीन लाख रुपये दे दिए। इसी तरह कन्नौज निवासी प्रवीन कुमार ने एक लाख, नीरज सिंह ने डेढ़ लाख, मनोज ने दो लाख, औरैया निवासी कृपाल सिंह ने तीन लाख, फिरोजाबाद निवासी नरेंद्र ने दो लाख, बिल्हौर कानपुर निवासी रविंद्र कुमार ने एक लाख, फर्रुखाबाद निवासी चंद्रभान ने डेढ़ लाख रुपये दिए। आरोप है कि कई अन्य लोगों से भी शिवकुमार व भगवती प्रसाद ने रुपये वसूले, लेकिन बाद में नंबर न बढ़ने पर अपने वादे से मुकर गए। रामसिंह के मुताबिक पीडि़त लोगों ने शिवकुमार से कई बार रुपये वापस मांगे लेकिन वह उन्हें टरकाता रहा और उल्टा धमकी दी। राम सिंह व अन्य लोगों ने 23 मई को बापू भवन पहुंचकर भगवती प्रसाद से भी तकादा किया, लेकिन उन्होंने भी आनाकानी की। तब मामले की शिकायत सीधे एसएसपी आशुतोष पांडेय से की गई। इससे पूर्व भी 11 मई को पीडि़तों ने बाजारखाला कोतवाली में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरंग लौटा दिया था। एसएसपी के मुताबिक भगवती प्रसाद सचिवालय प्रशासन, अधिष्ठान तीन में सहायक समीक्षा अधिकारी हैं जबकि उनका रिश्तेदार शिवकुमार आठवीं पास है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि गिरोह ने कितने अन्य लोगों से और कितने रुपये ठगे हैं। source-dainik jagran 26/5/12

UPPCS-अब 100 प्रश्नों का होगा सीसैट

अब 100 प्रश्नों का होगा सीसैट
इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग ने 10 जून को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2012 के प्रश्नों की संख्या में कुछ परिवर्तन किया है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे प्रश्न पत्र में 150 प्रश्नों की जगह केवल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। समय दो घंटे ही होगा। आयोग ने प्रथम पेपर में कोई परिवर्तन नहीं किया है। प्रथम पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिस दो घंटे में हल करना होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय होंगे। लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक आरपी सिंह ने बताया कि दोनों प्रश्न पत्रों में विज्ञापन में प्रकाशित पाठ्यक्रम के आधार पर ही प्रश्न पूछे जाएंगे। आयोग ने सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड (सीसैट) के सिलेबस में कोई भी परिवर्तन नहीं किया है। प्रथम पेपर में 150 व द्वितीय पेपर में केवल 100 प्रश्न होंगे, जिसे दो घंटे में हल करना होगा। परीक्षा प्रदेश के 21 जनपदों में दो पालियों में होगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को डाक से प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं, पर जिन अभ्यर्थियों को तीन जून तक प्रवेश पत्र न मिलें वे आयोग की वेबसाइट यूपीपीएससी.एनआइसी.इन से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इंटरनेट के प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा के दिन दो नवीन फोटो लाना होगा। source-dainik jagran 26/5/12

Friday, May 25, 2012

once again next hearing date of uptet prt stay is 31/5/12


Case Status - Allahabad


Pending
Writ - A : 76039 of 2011 [Varanasi]
Petitioner: YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR
Respondent: STATE OF U.P. & OTHERS
Counsel (Pet.): ALOK KUMAR YADAV
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Appointment
Date of Filing: 21/12/2011
To Be Listed on: 31/05/2012 in Court No. 7

UPTGT-PGT-जल्द घोषित होगी परीक्षा तिथि- लिखित परीक्षा अगस्त अंतिम सप्ताह तक संभावित है।

UPTGT-PGT-जल्द घोषित होगी परीक्षा तिथि- लिखित परीक्षा अगस्त अंतिम सप्ताह तक संभावित है।

 इलाहाबाद : शासन ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा की जाने वाली नियुक्तियों पर लगी रोक गुरुवार को हटा ली। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद शासन ने 16 मार्च 2012 को सभी विभागों में नियुक्त प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगने के बाद माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के संस्था प्रधानों के साक्षात्कार, टीजीटी-पीजीटी 2010 के पैनल भेजने की प्रक्रिया व टीजीटी-पीजीटी-2011 की परीक्षा संबंधी तैयारियां रुकी हुई थीं।

विशेष सचिव, शासन एसएन प्रधान द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक हटाए जाने संबंधी आदेश में कहा गया है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। सरकार नहीं चाहती कि नए सत्र से विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण पठन-पाठन प्रभावित हो।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव शेषमणि पांडेय ने बताया कि नियुक्तियों पर रोक हटने के बाद अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता-2010 के पदों पर नियुक्त किए गए अभ्यर्थियों के पैनल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संस्था प्रधान पदों पर मांगे गए आवेदनकर्ताओंके साक्षात्कार की तिथियां भी अब जल्द घोषित कर दी जाएंगी। प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक-2011 के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया भी अब शीघ्र शुरू की जाएगी। इस बार टीजीटी-पीजीटी के करीब 1800 पदों के लिए छह लाख के लगभग आवेदन आए हैं। बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी 2011 की परीक्षा तिथि व संस्था प्रधान के पद के लिए साक्षात्कार की तिथि तय करने के लिए शनिवार को बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की उम्मीद है।

UPTET-बनारस से दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे टीईटी छात्र

बनारस से दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे टीईटी छात्र
इलाहाबाद : मेरिट के आधार पर टीईटी में भर्ती और 72 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द करने की मांग को लेकर यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के तहत छात्रों ने बनारस से दिल्ली तक की पैदल यात्रा शुरू की है।

गुरुवार को पदयात्रा कर रहे मनोज सिंह, मनोज अग्रहरि, लाल बिंद और रमेश कुशवाहा को इलाहाबाद पहुंचने पर स्वागत किया गया। मांगों के संबंध में गुरुवार को सुरेश मणि त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, सुल्तान अहमद, संजय यादव, सुजीत सिंह, संजीव मिश्रा, प्रियंका साहू, रूबी पाल, रेखा, रामपूजन ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में बैठक कर चर्चा की। इस दौरान कहा गया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती संघर्ष जारी रहेगा।
SOURCE-dainik jagran 25/5/12

NET-नेट: वैकल्पिक से जागी उम्मीद

नेट: वैकल्पिक से जागी उम्मीद
आगरा: विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) की नेट परीक्षा से मैराथन लेखनी की छुट्टी हुई तो अभ्यर्थियों के चेहरे चमकने लगे। तृतीय प्रश्नपत्र को ऑप्शनल किया गया तो उम्मीद छोड़ चुके अभ्यर्थी भी कतार में आ गए। इसका नतीजा ये हुआ कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार दोगुने फॉर्म जमा हो चुके हैं।

यूजीसी नेट परीक्षा के तहत एक ही दिन में तीन पेपर दिए जाते हैं। पहला और दूसरा लघु उत्तरीय होता था और तीसरा दीर्घ उत्तरीय। इस मैराथन लेखनी से बड़ों-बड़ों को पसीने छूटते रहे हैं। कइयों के लेक्चरर बनने के ख्वाब यहीं आकर टूट जाते हैं। समय के अभाव में कुछ पेपर पूरा नहीं कर पाते तो कुछ लेखनी सुंदर न होने के कारण पूरे नम्बर नहीं ला पाते थे। परीक्षा परिणामों और इसकी जटिलता पर मंथन के बाद यूजीसी ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए तृतीय प्रश्नपत्र को वैकल्पिक कर दिया है। इसके तहत अब पहला और दूसरा पेपर तो जस का तस रहेगा, लेकिन तीसरे में चार-चार विकल्प दिए जाएंगे। इसमें गोले भरने होंगे। इस व्यवस्था से परीक्षार्थी के सामने नम्बर कटने वाली समस्या खत्म हो जाएगी। प्रश्न सही होगा या गलत।

साल में दो बार होने वाली नेट परीक्षा के लिए इस बार प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय की गई थी। इसके प्रवेश फॉर्म इंटरनेट के माध्यम से ही विवि को भेजे जाते हैं। बाद में हार्डकॉपी भी जमा होती है, लेकिन सर्वर में आई गड़बड़ी के कारण इसकी अंतिम तिथि बढ़ाकर दो मई कर दी गई। करीब दो हजार अभ्यर्थियों को रोल नंबर नहीं मिल पाए थे, उनके फॉर्म सीधे विवि में जमा किए गए।

पिछली बार ये परीक्षा दिसंबर में हुई थी, जिसमें करीब चार हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। यूजीसी ने दरियादिली दिखाई तो इस बार आठ हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपने फॉर्म जमा कराए हैं।

अभ्यर्थियों की अचानक बढ़ी भारी संख्या के मद्देनजर यूजीसी भी व्यवस्थाओं को लेकर मंथन में जुट गई है। फिलहाल इसके लिए अभी कोई परीक्षा सेंटर तो घोषित नहीं किया गया है, लेकिन 26 जून परीक्षा की तारीख जरूर तय कर दी गई है। source-dainik jagran 25/5/12

सीबीएसई 10वीं में भी बेटियों ने लगाई छलांग


सीबीएसई 10वीं में भी बेटियों ने लगाई छलांग
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड [सीबीएसई] की दसवीं की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है। गुरुवार को घोषित हुए परिणाम में छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 98.48 रहा, जबकि छात्रों का 97.98 प्रतिशत।

10वीं की परीक्षा में कुल 98.19 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार परीक्षार्थियों के पास होने की संख्या में दो प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बोर्ड के अनुसार इस बार के परिणाम में चेन्नई जोन 99.45 प्रतिशत के साथ सबसे आगे रहा। इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में कुल 11 लाख 79 हजार 182 छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था, जो पिछले साल के मुकाबले 11 प्रतिशत ज्यादा था। मालूम हो कि पिछले वर्ष से सीबीएसई के दसवीं के परीक्षा परिणाम ग्रेड में घोषित किए जा रहे हैं, जिससे कि रिजल्ट खराब होने से छात्रों पर इसका दुष्प्रभाव न पडे़। संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई इसी सप्ताह कक्षा 12 का परिणाम घोषित कर सकती है। बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, चेन्नई क्षेत्र का पास फीसद देश में सबसे अधिक 99.45 फीसद दर्ज किया गया। इस क्षेत्र का परिणाम 21 मई को घोषित किया गया था।
source-dainik jagran 25/5/12

UPBEd 2012-entrance result -प्रदेश स्तरीय संयुक्त बीएड् प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया

फैजाबाद। गुरुवार को अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रदेश स्तरीय संयुक्त बीएड् प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इसमें तीन लाख 47 हजार 447 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। जबकि कुल तीन लाख 54 हजार 97 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। लड़कों की तुलना में 35 हजार 377 लड़कियां अधिक उत्तीर्ण हुई हैं। परिणाम डब्लूडब्लूडब्लू.यूपीबीएड2012.इन वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। प्रदेश के कुल लगभग एक हजार बीएड कॉलेजों की एक लाख सीटों पर सफल अभ्यर्थियों का दाखिला किया जाना है।
अवध विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसके शुक्ल ने पत्रकार वार्ता में बीएड का परिणाम घोषित किया। उन्होंने बताया कि सफल अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के 95 हजार 746, ओबीसी के एक लाख 25 हजार 45, एससी वर्ग के एक लाख 26 हजार 633 व एसटी वर्ग के दो हजार 523 हैं। उत्तीर्ण होने वालों में लड़कियों की तादाद एक लाख 89 हजार 912 है, जबकि लड़कों की तादाद एक लाख 54 हजार 535 है। नि:शक्त कोटे के पांच हजार 158 छात्र व अंधता की श्रेणी के 614 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि एक जून से प्रवेश की काउंसलिंग प्रक्रिया प्रस्तावित है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। 
source-amar ujala 25/5/12
to know your result click www.upbed2012.in

सरकारी और सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों की छात्राएं भी मुफ्त में शिक्षा लेंगी

आगरा, जागरण संवाददाता: शासन की मंशा पर अमल हुआ तो प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के बच्चों की तरह सरकारी और सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों की छात्राएं भी मुफ्त में शिक्षा लेंगी। काफी पहले शिक्षण शुल्क माफ करने के बाद शासन में अब इस प्रस्ताव पर मंथन शुरू हुआ है।

बालिका शिक्षा को बेहतर करने के लिए सपा सरकार काफी संवेदनशील है। जन प्रतिनिधियों ने शासन स्तर पर बालिका शिक्षा को मुफ्त किए जाने की मांग की है। लिहाजा पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में विचार विमर्श शुरू हो गया है। सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा दिलाने के लिए प्रस्ताव भी बनाना शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि शासन ने वर्ष 2000 में बालिकाओं को शिक्षण शुल्क से छूट दी थी। इसके बाद सरकारी और सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के कक्षा 9 से 12 तक के सभी बच्चों का शिक्षण शुल्क माफ कर दिया गया।

अभी स्कूलों में बच्चों से केवल विकास, वाचनालय, रेडक्रॉस, महंगाई, विज्ञान, खेलकूद और परीक्षा शुल्क मिलाकर करीब 23 रुपये लिए जाते हैं। यह पैसा स्कूलों के फंड में जाता है। बालक-बालिका एडमिशन के दौरान ही वर्ष भर का यह शुल्क जमा करते हैं। लेकिन अब शासन सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों की बालिकाओं को इस शुल्क से भी राहत देने की योजना बना रहा है।

संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि शासन में इस संबंध में विचार विमर्श हुआ है। हमने स्कूलों को पूर्ववर्ती शासनादेशों का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं।
source-dainik jagran 23/5/12

CBSE दसवीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने बाजी मारी

CBSE दसवीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने बाजी मारी
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं के ग्रेडिंग व्यवस्था के तहत घोषित नतीजे उत्साहजनक हैं। हर वर्ष की तरह ग्रेडिंग व्यवस्था में भी लड़कियों ने एक बार अपना परचम लहराया है।

दसवीं के नतीजों में बीते साल के मुकाबले में सुधार देखने को मिला है। बोर्ड के नतीजों पर नजर डालें तो इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले में 1.58 फीसदी का सुधार हुआ है। इस वर्ष पास प्रतिशत 98.19 रहा है जो कि पिछले वर्ष 96.61 प्रतिशत था।

इस वर्ष 98.48 फीसदी छात्राओं को क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट प्राप्त किए हैं। गत वर्ष 97.08 लड़कियों ने सफलता पाई थी। लड़कों के पास प्रतिशत में भी बीते सालों के मुकाबले में सुधार हुआ है। इस वर्ष 97.98 फीसदी लड़कों को सफल घोषित किया गया है। 2011 में यह 96.28 फीसदी था। नियमित छात्रों की बात की जाए तो 2011 में 98.59 पास प्रतिशत था जो कि वर्ष 2012 में बढ़कर 98.84 हो गया है।

प्राइवेट परीक्षार्थियों के परिणाम चिंता में डालने वाले हैं। ग्रेडिंग व्यवस्था के कारण यह उम्मीदवार कमाल नहीं दिखा सके हैं। वर्ष 2011 में इस श्रेणी में पास प्रतिशत 22.04 प्रतिशत था जो कि इस वर्ष गिरकर 16.18 फीसदी रह गया है।

बीते साल के पटना के दबदबे को खत्म करते हुए चेन्नई ने 99.45 पास प्रतिशत के साथ टॉप किया है। पटना ने 99.21 के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। दिल्ली बीते साल की तरह ही 97.92 पास प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर रहा है। अजमेर ने बीते साल की तरह ही तीसरा स्थान पाया है।

भुवनेशवर ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। इलाहाबाद ने पास प्रतिशत में सुधार करते हुए 98.56 के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया है जबकि बीते साल वह छठे पायदान पर था। वहीं पंचकुला ने अपने बीते साल के रुतबे को गिराते हुए पांचवें स्थान से लुढ़क कर 98.52 के साथ छठा स्थान प्राप्त किया है।

सबसे कम पास प्रतिशत पाकर गुवाहाटी क्षेत्र ने 88.29 प्रतिशत हासिल किया है। ग्रेडिंग व्यवस्था के तहत देश भर में 68,431 बच्चों को 10 सीजीपीए (ए-1) प्राप्त हुआ है। इस बार सोशल साइंस बच्चों का प्रिय विषय बनकर उभरा है। कुल 11,79,182 छात्रों में से 1,44,773 बच्चों ने सोशल साइंस में ए-वन ग्रेड प्राप्त किया है।

पास प्रतिशत टॉप सेवन
चेन्नई
पटना
अजमेर
भुवनेश्वर
इलाहाबाद
पंचकूला
दिल्ली
source-amar ujala 25/5/12

Thursday, May 24, 2012

ctet,uptet ,betet batch -------------from july 2012


 UPTET ,CTET,BETET  batch --------------by k.k.ojha(ctet 100.uptet 1-122 & 2-118 ,betet 111)-------------from july 2012 in varanasi .for admision email on krishnafounderoficice@yahoo.in

Wednesday, May 23, 2012

12 केंद्रों पर होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा-up

12 केंद्रों पर होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा


मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने पीएचडी की प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। एक जून को होने वाली परीक्षा के लिए शहर में 12 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के लिए शहर तथा आसपास के लगभग 10 हजार छात्र आवेदक हैं।

पीएचडी की खातिर होने वाली परीक्षा के बाबत विवि की ओर से सभी छात्रों को एडमिट कार्ड भी डिस्पैच कर दिये गये हैं। परीक्षा एक जून को दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ से दस बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 से तीन बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी अगले दो-तीन दिनों में डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीईटी2012 डॉट इन पर देखी जा सकती है।

असिस्टेंट कमांडेंट लिखित परीक्षा में 4186 सफल


वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : केंद्रीय पुलिस संगठनों में असिस्टेंट कमांडेंट की लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नौ अक्टूबर 2011 को ली गई लिखित परीक्षा में देशभर में कुल 4186 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इन अभ्यर्थियों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा व मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा। सफल अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम यूपीएससी.जीओवी.इन पर देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को फिजिकल व मेडिकल परीक्षण के समय अपने प्रमाण पत्रों की जांच करानी होगी। आयोग जल्द ही अभ्यर्थियों को मेडिकल व फिजिकल टेस्ट की सूचना देगा। किसी अभ्यर्थी को यदि जून के प्रथम सप्ताह तक इसकी सूचना नहीं मिल पाती तो वह सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के नंबर 011-24361309 पर संपर्क कर सकता है। परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों की मार्कशीट अंतिम परिणाम घोषित किए जाने के 15 दिन बाद जारी की जाएगी।

सफल अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन डिटेल्ड एप्लीकेशन फार्म भरना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र की कॉपी सभी प्रमाण पत्रों के साथ भेजनी होगी।source-dainik jagran 23/5/12

बेरोजगारी भत्ता की राह आसान नहीं

बेरोजगारी भत्ता की राह आसान नहीं
बलिया: बेरोजगारी भत्ता के नाम पर प्रदेश के युवा जिस उत्साह के साथ सपा का साथ दिए उसकी आस अब टूटती नजर आ रही है। युवा बेरोजगारों को आस थी कि सरकार बनते ही उन्हें एक हजार रुपया महीना मिलने लगेगा। सरकार ने इसकी उम्र सीमा तीस से चालीस वर्ष कर पहले तो पढ़ने वाले छात्रों का दिल तोड़ा। अब जब बेरोजगारी भत्ता देने की बात आई तो सरकार ने उसे पूरी तरह शर्तो में बांध दिया। इसको लेकर लंबी कतारें लगाने वाले बेरोजगारों ने रोजगार दफ्तर से मुंह मोड़ लिया है। बेरोजगारी भत्ता लेने वालों की उम्र तीस से चालीस साल के बीच होनी चाहिए। इनकी जन्मतिथि हाई स्कूल प्रमाण पत्र के अनुसार एक अप्रैल 2012 तक जोड़ी जाएगी। इस सीमा के अंदर आने के बाद उसे फार्म भरने के बाद उसमें हाई स्कूल के प्रमाण पत्र के साथ निवास प्रमाण पत्र (तहसील से जारी), इसके साथ ही प्रमाण के रूप में जाति प्रमाण पत्र, दूरभाष का बिल, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, राशनकार्ड आदि में कोई एक आवश्यक है। उसके परिवार की आय साल में तीस हजार हो, साथ ही माता पिता या शादीशुदा स्त्री के सास व ससुर की आय 1.50 लाख हो। वहीं इसका प्रदेश के सेवा नियोजन कार्यालय में 15 मार्च से पहले का रजिस्ट्रेशन हो। इस सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद नियोजन कार्यालय में फार्म भर कर जमा किया जाएगा। यहां से बेरोजगारी भत्ता की एक रसीद दी जाएगी। बैंक के खाते में पैसा सीधे भेज दिया जाएगा। सेवा योजन कार्यालय भत्ता लेने वाले के हाई स्कूल के प्रमाण पत्र के पीछे एक मुहर लगा देगा जिससे उसे बेरोजगार माना जाएगा। इन सभी की मानिटरिेंग के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में समिति बनायी गयी है।

ऑन लाइन होंगे छात्रवृत्ति के आंकड़े

ऑन लाइन होंगे छात्रवृत्ति के आंकड़े
इलाहाबाद : प्रदेश सरकार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों के छात्रों को दी जा रही छात्रवृत्ति के आंकड़ों को ऑनलाइन करने की योजना बनाई है। इसके तहत प्रत्येक प्रधानाचार्यो से उनकी आधिकारिक ई-मेल आइडी मांगी गई है। इस मेल आइडी के जरिए छात्रवृत्ति के आंकड़ों को ऑनलाइन मंगाया और भेजा जा सकेगा। इस व्यवस्था से आंकड़ों को कम समय में आसानी से भेजना संभव हो सकेगा। विद्यालयों से प्राप्त आंकड़ों को राष्ट्रीय सूचना केंद्र के जिला कार्यालयों से जिलों की आधिकारिक वेबसाइट पर भी ऑनलाइन किए जाएंगे।

व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने प्रधानाचार्यो को अपनी ई-मेल आईडी 25 मई तक कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है। ई-मेल आईडी न उपलब्ध कराने वाले प्रधानाचार्यो के विद्यालय की छात्रवृत्ति भी रोकी जा सकती है। source-dainik jagran 23/5/12

16700 से अधिक का भविष्य आंसरशीट में दर्ज


16700 से अधिक का भविष्य आंसरशीट में दर्ज
-बीएचयू : बीएड विज्ञान वर्ग की प्रवेश परीक्षा

वाराणसी, बीएचयू प्रतिनिधि : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सोमवार को परिसर सहित शहर के 33 केंद्रों पर पूर्वाह्न आठ से 10.30 बजे तक बीएड विज्ञान वर्ग की प्रवेश परीक्षा हुई। इसके लिए पंजीकृत लगभग 16791 अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आंसरशीट में बंद किया।

बीएड/बीएड (स्पेशल)भाषा (कोड-564), लाइफ साइंस (कोड-565), फिजिकल साइंस (कोड-566), गणित (कोड-567) वर्ग में दाखिले के लिए परीक्षा हुई। परीक्षा नियंता डॉ. केपी उपाध्याय के मुताबिक इसके साथ ही एमपीएड (थ्योरी), एम. म्यूजिकोलॉजी (थ्योरी) व एमए इन कॉरपोरेट कम्युनिकेशन मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए परीक्षा ली गई। इन पाठ्यक्रमों में लगभग 640 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अभ्यर्थियों को केंद्रों तक पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से बसों का इंतजाम था।

आज की प्रवेश परीक्षाएं : बीएचयू में मंगलवार (22 मई) को बीएससी (कृषि), शास्त्री आनर्स, एमएससी (कृषि) मास्टर ऑफ एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट, मृदा एवं जल संरक्षण, कृषि वानिकी, एमएड, एलएलएम, एमए प्रयोजनमूलक हिंदी (पत्रकारिता) की प्रवेश परीक्षा होगी। source-dainik jagran 23/5/12

UPTET-पैदल जाकर दिल्ली में गुहार लगाएंगे टीईटीधारक

पैदल जाकर दिल्ली में गुहार लगाएंगे टीईटीधारक
ऊंज (भदोही): प्राप्तांक के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया की मांग को लेकर यूपी टीईटी (टेट) योग्यताधारी पैदल जाकर दिल्ली में गुहार लगाएंगे। वाराणसी से निकला दल मंगलवार को राजमार्ग के रास्ते आगे के लिए रवाना हुआ।

वाराणसी से छात्रनेता मनोज कुमार सिंह मयंक के नेतृत्व में निकले टीईटीधारकों ने बताया कि 20 मई से यात्रा की शुरुआत की गई है। बताया कि उनका दल 15 जून को दिल्ली पहुंचकर मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मुलाकात कर अपनी मांगे रखेगा। बताया कि अन्य प्रदेशों में यूपी टेट के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट तैयार कर मानक के अनुरूप शिक्षकों की तैनाती की जा रही है। कहा कि प्रदेश में टेट योग्यताधारियों का मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है। बताया कि वह मानव संसाधन मंत्री से मिलकर अपनी मांगे रखेंगे। पदयात्रियों के दल में रमेश कुमार कुशवाहा,संदीप कुमार, विद्यासागर,लाल बिन्द,मनीष अग्रहरि व अन्य थे। source-dainik jagran 23/5/12

UPTET-टीईटी अभ्यर्थियों ने काली पट्टी बांध जुलूस निकाला

टीईटी अभ्यर्थियों ने काली पट्टी बांध जुलूस निकाला
फतेहपुर। बरेली में 13 मई को टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज के विरोध में मंगलवार को उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टीईटी अभ्यर्थियों ने काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट तक विरोध जुलूस निकाला। बाद में मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।
इससे पहले नहर कालोनी में राजेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई सभा में अभ्यर्थियों ने शासन से भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू कर मेरिट के आधार पर नियुक्ति की मांग की। सभा में अभ्यर्थियों ने कहा कि जितनी जल्दी शासन द्वारा भरती प्रक्रिया शुरू करके मेरिट के आधार पर टीईटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाती है, उतना की बेहतर रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि संगठन की एक कमेटी वाराणसी से दिल्ली तक पैदल मार्च निकाल रही है। कमेटी के सदस्य मानव संसाधन विकास मंत्री से मिलकर अपनी बात रखेगें। जिला उपाध्यक्ष अनिल ने कहा कि टीईटी अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार कतई पसंद नहीं किया जाएगा। सभा के बाद अभ्यर्थियों ने काली पट्टी बांधकर नहर कालोनी से कलेक्ट्रेट तक पैदल जुलूस निकाल कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मनीष श्रीवास्तव, शिवशंकर गुप्ता, धर्मेंद्र यादव, प्रियंका, मधु शुक्ला, किरन, रामबाबू, धर्मेंद्र, रामू कटियार आदि मौजूद रहे। source-amar ujala 23/5/12

इविवि यूजीएटी में किसी को कठिन तो किसी को आसान लगा पेपर



इविवि यूजीएटी में किसी को कठिन तो किसी को आसान लगा पेपर

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय की यूजीएटी (अंडर ग्रेजुएट एडमीशन टेस्ट) में हिंदी व्याकरण के सवालों ने परीक्षार्थियों को खूब छकाया। सवाल उम्मीद से ज्यादा कठिन पूछे गए। हालांकि समसामयिक मुद्दों की जानकारी रखने वालों को थोड़ी राहत मिली। उनके लिए प्रश्नपत्र आसान रहा।

यूजीएटी में 150 सवाल पूछे गए। प्रश्न पत्र के पहले हिस्से में अंग्रेजी व हिंदी में से किसी एक खंड को हल करना था। स्थिति यह रही कि हिंदी माध्यम के विद्यार्थी भी व्याकरण के सवालों में उलझकर रह गए। बिशप जॉनसन इंटर कॉलेज में परीक्षा देकर बाहर निकलीं प्रतापगढ़ की आंचल ने बताया कि प्रश्नपत्र आसान था। नियमित पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं हुई। इसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाली संगीता ने बताया कि हिंदी के व्याकरण से प्रश्न जो पूछे गए वह काफी कठिन थे। ईश्वर शरण इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले बलिया के ऋषि ने बताया कि गणित से संबंधित रीजनिंग के सवालों को छोड़कर प्रश्नपत्र आसान रहा। इसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले गाजीपुर के रहमान और सुरेश के मुताबिक इतिहास और सामान्य विज्ञान के सवालों को हल करने के लिए इंटरमीडिएट की किताबों का अध्ययन जरूरी है। राजकीय इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले सुल्तानपुर के प्रदीप सिंह को रीजनिंग के सवालों से परेशानी हुई। बिशप जानसन में परीक्षा देने वाली फतेहपुर की जांह्वी ने बताया कि व्याकरण की अच्छी जानकारी के बगैर हिंदी के सवालों को हल करना मुश्किल है।

बीपीएड:मेरिट से होंगे दाखिले

बीपीएड: विवि की मेरिट से होंगे दाखिले
नोएडा। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से संबद्ध बीपीएड संस्थानों में 2011-12 का सत्र चलाया जाएगा। इसके दाखिले सीधे फिटनेस टेस्ट के आधार पर होंगे। दाखिले उन छात्रों को ही मिलेंगे जो ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। संस्थान द्वारा अपने स्तर पर दिए गए दाखिले निरस्त कर दिए जाएंगे।
दरअसल विवि ने सत्र 2011-12 के बीपीएड दाखिलों के लिए 18 सितंबर 2011 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी थी, लेकिन आवेदन कम संख्या में आने के कारण विवि ने एंट्रेंस केंसल कर दिया था। छात्रों की कमी के चलते जीरो सेशन कर दिया गया। इसके बाद कॉलेजों ने अपने स्तर पर दाखिले दिए तो विवि ने एक बार फिर सत्र चलाने का फैसला किया। दाखिले में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) के मानकों को पूरा करने वालों का ही चयन होगा। फिजिकल टेस्ट के आधार पर मेरिट तैयार करते हुए छात्रों की सूची वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इस मेरिट पर काउंसिलिंग के जरिए छात्रों को सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उत्तर प्रदेश से बाहर के छात्रों को प्रवेश योग्यता पूरी करने की दशा में अधिकतम 5 फीसदी सीटों पर प्रवेश दिया जा सकता है।source -amar ujala 23/5/12

दस हजार सिपाहियों की भर्ती होगी

दस हजार सिपाहियों की भर्ती होगी
कैबिनेट की बैठक आज

लखनऊ (जाब्यू) : कैबिनेट बुधवार को दस हजार सिपाहियों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है। राज्य में लगभग एक लाख सिपाहियों की चरणवार भर्ती होनी है, जिनमें से 35 हजार की भर्ती पहले हो चुकी है। इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण को भी मंजूरी दी जाएगी। सत्र न रहने की वजह जो अध्यादेश जारी हुए हैं, उन्हें विधेयक के रूप में पेश किया जाना है। विधेयक के प्रारूप को भी कैबिनेट मंजूरी देगी।
source-dainik jagran 23/5/12

दस हजार वित्तविहीन शिक्षकों को बंधी मानदेय की आस

दस हजार वित्तविहीन शिक्षकों को बंधी मानदेय की आस
-शासन ने मांगी वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों की सूची

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : दुर्दशा के शिकार वित्तविहीन विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों के मानदेय तय होने की संभावनाओं को और बल मिला है। शासन ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से वित्तविहीन विद्यालयों और उनमें पढ़ा रहे शिक्षकों की सूची मांगी है।

सत्ता में आने से पूर्व प्रदेश की सपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वित्तविहीन विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों का न्यूनतम मानदेय तय करने का आश्वासन दिया था। अपनी घोषणा पर अमल की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सपा सरकार ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से वित्तविहीन विद्यालयों और शिक्षकों की सूची मांगी है।

इलाहाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इलाहाबाद जनपद में कुल 10,680 शिक्षक वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ा रहे हैं।

जिले में बालिकाओं के 150 और बालकों के 512 वित्तविहीन विद्यालय हैं। इसके अतिरिक्त बालकों के 59 विद्यालयों को इंटर में कुछ विषयों की वित्तविहीन मान्यता है।

बालिकाओं के विद्यालय में 2157 शिक्षक तैनात हैं, जबकि बालकों के विद्यालयों में 8044 अध्यापक कार्यरत हैं। बालकों के इंटरमीडिएट की वित्तविहीन मान्यता वाले 59 विद्यालयों में 479 अध्यापक अध्यापन कार्य कर रहे हैं।
 source-dainik jagran 23/5/12

Tuesday, May 22, 2012

हाईटेक होंगे सेवायोजन कार्यालय

हाईटेक होंगे सेवायोजन कार्यालय
 लखनऊ,  : बेरोजगारी भत्ते से न केवल बेरोजगारों की आर्थिक स्थिति बदलने की तैयारी की जा रही है बल्कि प्रदेश के सभी 92 सेवायोजन कार्यालयों को भी हाईटेक करने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय की ओर से सेवायोजन कार्यालयों के सुधार के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रदेश के अधिकतर सेवायोजन कार्यालयों में कंप्यूटर तक नहीं हैं। जहां हैं भी वहां या तो खराब हो गए है या बिजली के इंतजार में धूल फांक रहे हैं। गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान भी कई जिलों से आए अधिकारियों ने प्रमुख सचिव श्रम शैलेश कृष्ण और निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन अनिल कुमार को भी कार्यालयों की दशा की जानकारी दी थी। प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को सभी सेवायोजन कार्यालयों को कंप्यूटरों के साथ ही जनरेटर की भी व्यवस्था करने का आश्र्वासन दिया था। सभी सेवायोजन कार्यालयों की सूरत बदलने के लिए विभाग की ओर से शासन को 24.80 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में 772 कंप्यूटरों के साथ ही फर्नीचर व इंटरनेट कनेक्शन समेत कई तरह के बदलाव की बात कही गई है।
source-dainik jagran 22/5/12

कर्मचारी चयन आयोग ने भारतीय खाद्य निगम में असिस्टेंट ग्रेड-3 के पेपर तीन का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 16,003 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।



इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग ने भारतीय खाद्य निगम में असिस्टेंट ग्रेड-3 के पेपर तीन का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 16,003 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। ये अभ्यर्थी अब कम्प्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट देंगे। आयोग की वेबसाइट एसएससी.एनआइसी.इन पर भी परीक्षार्थी अपना परिणाम देख सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 15 अप्रैल 2012 को देशभर में परीक्षा आयोजित हुई थी। इसमें 39,082 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, इनमें से 774 अभ्यर्थियों को गलत जानकारी भरने पर शून्य अंक दिया गया था। पेपर तीन के लिए 33,407 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। पोस्ट कोड ए व डी के लिए 7,949 अभ्यर्थी, पोस्ट कोड बी में 2,197 व पोस्ट कोड सी में 5,857 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थी कटऑफ मा‌र्क्स आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। जो अभ्यर्थी कई कोड लिस्ट में सफल हुए हैं, उन्हें कम्प्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट एक ही बार देना होगा। यह टेस्ट 19 जून के बाद होगा। टेस्ट की विस्तृत जानकारी आयोग के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट पर दी जाएगी। source-dainik jagran 22/5/12

CBSE ने एक नई वेबसाइट सीबीएसईएसीएडीईएमआइसी.इन लांच की है।


 इलाहाबाद : सूचना के लिए वेबसाइट पर बढ़ते दबाव के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक नई वेबसाइट सीबीएसईएसीएडीईएमआइसी.इन लांच की है। इस पर नए सर्कुलर, सीटीईटी, एआइपीएमटी, एआइईई, परीक्षा परिणाम व नीतिगत फैसलों की जानकारी अपडेट की जाएगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष विनीत जोशी द्वारा सभी विद्यालयों के प्रिंसिपलों को जारी पत्र के अनुसार पिछले कुछ सालों में सीबीएसई बोर्ड की गतिविधियां और जिम्मेदारियां बढ़ी हैं। बोर्ड से संबंधित विद्यालय देश ही नहीं विदेशों में भी हैं। इस नई वेबसाइट पर बोर्ड न सिर्फ शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देगा बल्कि, नीतियों व कार्यक्रमों की भी जानकारी उपलब्ध कराएगा। एकेडमिक वेबसाइट पर टेक्स्ट बुक, सपोर्ट मैटेरियल्स, सीबीएसई का तिमाही जनरल, वार्षिक रिपोर्ट व लेटेस्ट पब्लिकेशनों की जानकारी व उनके मूल्य भी दिए रहेंगे। इस वेबसाइट पर भविष्य में होने वाले प्रोग्राम, ट्रेनिंग व रिसर्च के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
source-dainik jagran 22/5/12

70000 बेरोजगारों को सत्यापन का इंतजार

70000 बेरोजगारों को सत्यापन का इंतजार
इलाहाबाद : बेरोजगारी भत्ते के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले 70 हजार बेरोजगारों को फिलहाल मायूसी ही मिली है। अब तक उनके आवेदन का सत्यापन नहीं शुरू हो सका है। ऐसे में जुलाई में भत्ता हासिल करने की उनकी आस टूटती दिखाई पड़ रही है। सपा सरकार के सत्ता में आने के बाद बेरोजगारी भत्ता पाने की उम्मीद में लाखों बेरोजगारों ने सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराया था। उस दौरान रोजगार दफ्तर में भारी भीड़ होने से तकरीबन 70 हजार बेरोजगारों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। इन आवेदकों के आवेदन का अभी तक सत्यापन नहीं हो सका है, जबकि 15 मार्च से पहले आवेदन करने वालों को जुलाई में भत्ता दिए जाने का प्रावधान था। ऐसे में सत्यापन के लिए आवेदक रोजगार दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं नए रजिस्ट्रेशन के लिए बड़ी संख्या में आवेदकों को फिर से पंजीकरण शुरू होने का इंतजार है। फिलहाल सेवायोजन कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि शासनादेश आने के बाद ही फिर से पंजीकरण शुरू होगा। इस सिलसिले में सेवायोजन अधिकारियों की मंगलवार को जिलाधिकारी के साथ बैठक होनी है। जिला सहायक सेवायोजन अधिकारी डीएस त्रिपाठी का कहना है कि बैठक के बाद दो-चार दिनों में फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। पूर्व में हुए पंजीकरण का सत्यापन चल रहा है, जल्द ही उसे पूरा कर लिया जाएगा।
source-dainik jagran 22/5/12

इविवि की यूजी प्रवेश परीक्षा आज से

इविवि की यूजी प्रवेश परीक्षा आज से
इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्र्वविद्यालय की स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। इसमें लगभग 20 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। 23 मई को बीएससी व बीकॉम की प्रवेश परीक्षा है। मंगलवार को बीए में प्रवेश के लिए आठ प्रमुख शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे के बीच होगी। इलाहाबाद में आर्य कन्या, बिशप जानसन, हमीदिया ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, ईश्र्वर शरण, जगत तारन, एसएस खन्ना, ईश्र्वर शरण डिग्री कॉलेज, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, एडीजी, बिशप जार्ज, बीएचएस, डीएवी, सीएमपी डिग्री कॉलेज, सीएवी इंटर कॉलेज, कर्नलगंज इंटर कॉलेज, मेरी लूकस, केपी इंटर कॉलेज, सेवा समिति इंटर कॉलेज व रानी रेवती देवी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा प्रवेश परीक्षा बनारस, पटना, गोरखपुर, बरेली, नई दिल्ली, भोपाल व भुवनेश्र्वर में भी होगी। बनारस में 1070, पटना में 124, गोरखपुर में 638, बरेली में 121, नई दिल्ली में 79, भोपाल में 31 व भुवनेश्र्वर में दो परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बीपीई की प्रवेश परीक्षा 23 मई को हिंदी विभाग के सीनेट हाउस कैंपस में अपराह्न तीन से पांच बजे के बीच होगी। बीएफए की प्रवेश परीक्षा 25 मई को सुबह नौ से तीन बजे के बीच होगी। बीए म्यूजिक की प्रवेश परीक्षा 25 मई को 11 से 12 के बीच व 26 मई को सुबह 10 बजे से होगी। source-dainik jagran 22/5/12

UPTETकलेक्ट्रेट में गरजे टीईटी धारक

कलेक्ट्रेट में गरजे टीईटी धारक
- नियुक्ति की मांग के लिए जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया

शाहजहांपुर : टीईटी परीक्षा में प्राप्तांक के आधार नियुक्ति की मांग को लेकर टीईटी धारकों ने जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर 30 नवम्बर की भर्ती प्रकिया विज्ञापन के अनुसार नियुक्ति कराए जाने की मांग की।

टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दर्जनों टीईटी धारक सोमवार को मांगो को लेकर सड़क पर उतरे। नगर मजिस्ट्रेट गौरव वर्मा को ज्ञापन देकर टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन का मामला उठाया। परन्तु छह माह बीत जाने के बाद भी शासन स्तर से कोई निर्णय नहीं लिया गया। मांग उठाई कि भर्ती प्रकिया 30 नवम्बर 2011 को प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार कराई जाए। बरेली जनपद में टीईटी धारकों हुए लाठी चार्ज की जांच कराके दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग रखी। ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज शर्मा, धमेंद्र कुमार, आशीष मिश्र, सतीश कुमार, जागेन्द्र पाल, पंकज कुमार सिंह, शंकर लाल, नरेद्र सिंह, सुधीर यादव, निहाल मिश्र, शिव चरन सिंह आदि मौजूद रहे। source-dainik jagran 22/5/12

हवा में हाथ-पैर मार रहे पीसीएस प्रतियोगी

हवा में हाथ-पैर मार रहे पीसीएस प्रतियोगी
 इलाहाबाद : संघ लोकसेवा आयोग की आइएएस प्रारंभिक परीक्षा देने वाले छात्रों के सिर से भले ही सीसैट फोबिया उतर गया हो पर असली परीक्षा अभी बाकी है। 10 जून को लोकसेवा आयोग की पीसीएस-2012 की सीसैट के पैटर्न पर पहली प्रारंभिक परीक्षा है। लिहाजा प्रतियोगियों में तमाम शंका-आशंका व्याप्त हैं। अभ्यर्थियों को सबसे ज्यादा दिक्कत पेपर के पैटर्न को लेकर है। आयोग ने कोई मॉडल पेपर नहीं जारी किया, लिहाजा अभ्यर्थी हवा में हाथ-पैर मार रहे हैं। संघ लोकसेवा आयोग द्वारा वर्ष 2011 की प्रारंभिक परीक्षा में सीसैट लागू किया गया था। सीसैट लागू होने के बाद विषय पर पकड़ रखने वाले हिंदी भाषी क्षेत्र के प्रतियोगी और ज्यादा उम्र वाले प्रतियोगियों ने इसका काफी विरोध किया था। उनका यह विरोध स्वाभाविक था। सीसैट के पैटर्न पर संघ लोकसेवा आयोग ने 20 मई को दूसरी प्रारंभिक परीक्षा ली है। खास बात यह रही कि दूसरी बार परीक्षा देने वाले प्रतियोगियों के चेहरे पर सीसैट का खौफ नहीं दिखा। छात्र सहज थे, लेकिन समस्या यहीं खत्म नहीं हुई। हिंदी भाषी क्षेत्र के प्रतियोगियों को प्रशासनिक पदों पर सबसे ज्यादा नौकरियां उप्र लोकसेवा आयोग देता है। लोकसेवा आयोग ने भी आइएएस की तर्ज पर पीसीएस-2012 की प्रारंभिक परीक्षा में सीसैट लागू कर दिया है। प्रतियोगी छात्र राकेश सिंह का कहना है कि प्रतियोगी यूपीपीएससी द्वारा लागू किए गए सीसैट के सिलेबस को लेकर बहुत ज्यादा स्पष्ट नहीं हैं। छात्र यह मानकर चल रहे हैं कि यूपीपीएससी का पेपर पैटर्न यूपीएससी जैसा नहीं रहेगा। लिहाजा परंपरागत गणित और रीजनिंग पढ़ी जा रही है। ऐसे में यदि पेपर का पैटर्न बदला तो छात्रों को नुकसान होगा। इसके अलावा लोकसेवा आयोग ने गणित और अंग्रेजी का जो सिलेबस दिया है, उसको लेकर भ्रम है। यूपीएससी में पैसेज पूछा जा रहा है, जबकि यूपीपीएससी में ग्रामर से ज्यादा प्रश्न आने की संभावना है। इसके अलावा आयोग ने मॉडल पेपर भी नहीं जारी किया, जबकि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किया था। एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रतियोगी मानकर चल रहे थे कि सीसैट लागू होने के बाद लोकसेवा आयोग और संघ लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए अलग-अलग तैयारी नहीं करनी पड़ेगी पर ऐसा नहीं हुआ। source-dainik jagran 22/5/12

सीबीएसई के परिणाम 23 व 28 मई को

सीबीएसई के परिणाम 23 व 28 मई को
इलाहाबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम क्रमश: 23 व 28 मई को घोषित किए जाने की संभावना है। सीबीएसई इलाहाबाद क्षेत्र ने परीक्षा परिणाम की तैयारी पूरी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली क्षेत्र का परीक्षा परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया है। यही कारण है कि अन्य क्षेत्रों के परीक्षा परिणाम की घोषणा अभी नहीं की जा रही है। दिल्ली क्षेत्र का परिणाम एक से दो दिनों में घोषित किए जाने की संभावना है। इसके बाद इलाहाबाद क्षेत्र का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बोर्ड ने इस संबंध में पूरी तैयारी भी कर ली है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हुई थीं, जो कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक चली थीं।
source-dainik jagran 22/5/12

सड़कों पर उतरे टीईटी अभ्यर्थी


सड़कों पर उतरे टीईटी अभ्यर्थी
 सीतापुर। सोमवार को सैकड़ों टीईटी अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे और जुलूस निकाला तथा नारेबाजी करते हुए काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। यह लोग बरेली में टीईटी अथ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध कर रहे थे। बाद में प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। बता दें कि बीत 13 मई को बरेली में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया था। इसके विरोध में यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। संगठन के आान पर सोमवार को जिले भर के टीईटी पास अभ्यर्थी जिला मुख्यालय पहुंचे और एकत्रित होने के बाद जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुए। काली पट्टी बांधकर सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी नगर के विभिन्न मार्गों पर जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां पर प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दस दिनों के भीतर टीईटी अथ्यर्थियों की भर्ती पर अंतिम फैसला सुनाने का वायदा किया था। यह अवधि पूरी हो गई है। ऐसे में मोर्चा ने लखनऊ में प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया था लेकिन सरकार ने टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती (टीईटी मेरिट के अनुसार) के बारे में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में टीईटी अभ्यर्थियों में न सिर्फ रोष है, बल्कि देरी से उनके साथ ही अवसाद ग्रस्त भी हो रहे हैं। मोर्चा ने ऐलान किया कि अगर जल्द ही सरकार ने कोई निर्णय न सुनाया, तो वह लोग 24 मई के पश्चात कभी भी लखनऊ आंदोलन को कूच कर सकते हैं।
source- amar ujala 22/5/12

UPTET-अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा

अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा
 पडरौना। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की जिला इकाई ने बरेली में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय से सामने बैठक कर घटना की निंदा की। इसके उपरांत मोर्चा के जिला संयोजक अनूप मिश्रा के नेतृत्व में नियुक्ति प्रक्रिया बहाल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि 13 मई 2012 को बरेली में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने नियुक्ति बहाली की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर अभ्यर्थियों को लहूलुहान कर दिया। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक अनूप मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार का टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन की घोषणा की तय तिथि 24 मई को समाप्त हो जाएगी। यदि इस बीच उनकी नियुक्ति प्रक्रिया बहाल नहीं हुई तो वे लखनऊ विधाससभा के सामने उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में लेट होने से कई अभ्यर्थी अवसादग्रस्त हो चुके हैं। इसमें दो की जान भी जा चुकी है। इस दौरान अखिलेश मिश्र, राहुल कुमार सिंह, छोटेलाल, राकेश कुमार गौतम, प्रेमनाथ मिश्र, अनूप श्रीवास्तव, कृष्णानंद चौहान, प्रेमनाथ मिश्र, निर्भय कुमार आदि अभ्यर्थी उपस्थित रहे। source- amar ujala 22/5/12

UPTET-साथियों पर लाठीचार्ज पर बरसे टीईटीधारी

साथियों पर लाठीचार्ज पर बरसे टीईटीधारी
गाजीपुर। बरेली में मेरिट के आधार पर नियुक्ति की मांग को लेकर शांति से प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की पिटाई के विरोध में सोमवार को जिले के टीईटी मेरिटधारियों ने काली पट्टी बांधकर जुलूस निकाला। टीईटी मेरिटधारियों ने सीएम को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी तथा मेरिट के आधार पर करने की मांग की गई। टीईटी अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। लंका मैदान से निकला जुलूस लंका, सिद्धेश्वरनगर होते हुए कचहरी पहुंचा। यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राधेश्याम सिंह कुशवाहा ने कहा कि टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग पूरी तरह से जायज है। पंकज कुशवाहा ने कहा कि शासन हमारी मांगों को दबाने का प्रयास कर रहा है। वक्ताओं ने कहा कि बरेली में शांतिपूर्ण तथा अनुशासित ढंग से प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हिटलरशाही कृत्य है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही पारदर्शिता तथा मेरिट के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ नहीं किया गया तो सड़क जाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जुलूस का नेतृत्व राधेश्याम तथा रमा त्रिपाठी ने किया। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को पत्रक सौंपा। उन्होंने पत्रक सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। जुलूस में सुजीत मौर्या, रामजी सिंह, राधेश्याम यादव, शबाना, अमरनाथ, आनंद सिंह, सुनील यादव, बृजकिशोर यादव, श्रीकांत, बृजेश भारती, राजेश चौरसिया, नवीन, सुजीत कुमार आदि रहे।
source- amar ujala 22/5/12

uptet-लाठीचार्ज का जुलूस निकाल विरोध

लाठीचार्ज का जुलूस निकाल विरोध
आजमगढ़। बरेली में यूपीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर शांति मार्च के दौरान लाठीचार्ज के विरोध में जिले के अभ्यर्थियों ने सिर पर काली पट्टी बांधकर जुलूस निकाला। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। यूपीटीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्य सोमवार की सुबह प्रदेश कमेटी के आह्वान पर बरेली में यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष द्वारा शांति मार्च निकाले जाने के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में बैठक कर निंदा की। बाद में सिर पर काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरूप जुलूस निकाला। जुलूस कुंवर सिंह उद्यान से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मांग करते हुए कहा कि यूपीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर सरकार दमनात्मक नीति बंद करे और मेरिट के आधार पर प्राथमिक अध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया पूर्व विज्ञप्ति के अनुसार जल्द से जल्द संपन्न कराई जाए। अभ्यर्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो इसके गंभीर परिणाम भुगताने को शासन और प्रशासन तैयार रहे। इस मौके पर उमेश वर्मा, राजेंद्र प्रसाद यादव, भोलानाथ यादव, जागीरदार सिंह, आजाद यादव, रामकेवल, श्रीमोद कुमार यादव, मनीष मिश्र, राजेश यादव, बृजभान यादव, राजेश प्रियदर्शी, देवेंद्रनाथ चतुर्वेदी, बृजभान चौहान, चंद्रभान राम, सूबेदार यादव, रवींद्र यादव, विरेंद्र कुमार मौर्य, हरिगेंद यादव, रवींद्र कुमार यादव, अवनीश त्रिपाठी, नरेंद्र कुमार यादव, रामकृष्ण तिवारी, राधेश्याम, अजय सिंह, रूपम राय, शिवचंद विश्वकर्मा, योगेश पाठक, राकेश मौर्य, आनंद चौरसिया, अखिलेश प्रजापति, श्रीश यादव आदि मौजूद थे।
source- amar ujala 22/5/12

UPTET-लाठीचार्ज के खिलाफ उठी आवाज


लाठीचार्ज के खिलाफ उठी आवाज
 लखीमपुर खीरी। टीईटी शिक्षकों की बिलोबी मेमोरियल हाल के मैदान में हुई बैठक में बरेली में टीईटी शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की गई। टीईटी शिक्षकों ने डीएम को ज्ञापन देकर इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की। टीईटी शिक्षक संघ की विलोबी मेमोरियल हाल के मैदान में हुई बैठक में देवेश चंद त्रिवेदी ने कहा 13 मई को बरेली में टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया गया। इसमें भगदड़ मच गई और कई शिक्षक घायल हो गए। बैठक में टीईटी शिक्षकों ने एक स्वर से इसकी निंदा की। इसके बाद टीईटी शिक्षकों ने डीएम को ज्ञापन देकर बताया है, कि वे लोग शासन की नीतियों से व्यथित हैं। टीईटी शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों पर लाठीचार्ज जैसी घटना अमानवीय है। शिक्षकों ने मांग की है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो। ज्ञापन देने वालों में दीपक गुप्ता, वीरेश जोशी, शत्रुंजय मिश्र, प्रीती कुमारी, प्रीती सिंह, असलम, सुनील सिंह, मोहम्मद नईम खान, विष्णुशंकर, रूपचंद, लक्ष्मीकंात, रविशुक्ला, रंजीत दीक्षित, पंकजराज धीरेंद्र त्रिवेदी, मो इसराइल, पंकज मिश्र, दिलीप कुमार, हरिराम लोधी सहित तमाम लोग शामिल थे।
source- amar ujala 22/5/12

BHU-PMT_बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में प्रवेश के लिए 16 मई को हुई स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया।

बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में प्रवेश के लिए 16 मई को हुई स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। लगभग 49 हजार परीक्षार्थियों में केवल 3618 को मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य घोषित किया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए 4200 छात्रों का चयन किया जाना था लेकिन निगेटिव मार्किंग के कारण इतने छात्र चयनित नहीं हो पाए। मुख्य परीक्षा 17 जून को होगी।

विश्वविद्यालय के होल्कर भवन में परीक्षा के लिए नियंत्रण सेल बनाया गया था, जहां सोमवार को परीक्षाफल की सूची जारी की गई। आईएमएस के सूचना पट्ट पर यह सूची चस्पा कर दी गई है। इसमें अनुक्रमांक संख्या 500015 से 550690 के बीच के छात्र सफल घोषित किए गए हैं।

परीक्षा सेल के अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि कुल 400 अंक के पेपर के लिए इस बार सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम अंक 200, जनरल विकलांगों के लिए 180 और ओबीसी, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए 160 अंक निर्धारित किया गया था। बीएचयू पीएमटी के लिए कुल 203 सीटें हैं। इसके लिए बनारस, कोलकाता, दिल्ली और हैदराबाद परीक्षा केंद्रों पर 50147 अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरे थे।
source-ANamar ujala 22/5/12

बीटेक में सीधे एडमिशन लेने के लिए छात्रों को इंटर में 60 फीसदी अंक पाना अनिवार्य होगा।-up



यूपी के निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक में सीधे एडमिशन लेने के लिए छात्रों को इंटर में 60 फीसदी अंक पाना अनिवार्य होगा। इस संबंध में प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिए जाने की तैयारी है।

गौतमबुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव यूएस तोमर कहते हैं कि केंद्रीय प्रवेश समिति के इस निर्णय से निजी कॉलेजों की गिर रही साख सुधर जाएगी। हालांकि, निजी कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि काउंसलिंग के दौरान सभी सीटें नहीं भर पाती हैं, ऐसे में 50 फीसदी अंक वालों को ही एडमिशन देने की अनुमति होनी चाहिए।

यूपी के दोनों प्राविधिक विश्वविद्यालय से 698 निजी इंजीनियरिंग कॉलेज संबद्ध हैं। इनमें बीटेक की 1.20 लाख सीटें हैं। इन सीटों को भरने के लिए राज्य प्रवेश परीक्षा (एसईई) आयोजित कराई जाती है। सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों की सीटों पर एडमिशन काउंसलिंग के माध्यम से दिया जाता है।

यूपी में कभी भी काउंसलिंग से बीटेक की सभी सीटें नहीं भरी हैं। इसलिए कॉलेज प्रबंधन को रिक्त सीटों को भरने की अनुमति दे दी जाती थी। पूर्व में इंटर में भौतिक व रसायन विज्ञान तथा गणित में 40 फीसदी अंक वालों को सीधे एडमिशन दे दिया जाता था, लेकिन इस बार प्राविधिक विश्वविद्यालय इसके पक्ष में नहीं है।

खाली रह जाती हैं सीटें
निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक की हर साल काउंसलिंग के बाद करीब 80 हजार से 85 हजार सीटें खाली रह जाती हैं। बीटेक की रिक्त सीटों पर सीधे एडमिशन देने के लिए 60 फीसदी अंक की अनिवार्यता कर दिए जाने के बाद और अधिक सीटें खाली रह जाएंगी। इसलिए प्राविधिक विश्वविद्यालय को इंटरमीडिएट में अधिकतम 50 फीसदी अंक की अनिवार्यता होनी चाहिए। क्योंकि इसके पहले भी 50 फीसदी की ही अनिवार्यता रही है।
--देवमूर्ति, अध्यक्ष, यूपी टेक्निकल इंटीट्यूशन फाउंडेशन
source-amar ujala 22/5/12

Monday, May 21, 2012

UPTET-भर्ती में हीलाहवाली बताने के लिए पदयात्रा

भर्ती में हीलाहवाली बताने के लिए पदयात्रा
वाराणसी : उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की वाराणसी मंडल इकाई के सदस्यों ने पदयात्रा शुरू की है। रविवार को मनोज सिंह मयंक, मनीष व सदस्य जिला मुख्यालय से जंतर- मंतर (दिल्ली) के लिए रवाना हुए। पिंडरा विधायक अजय राय ने झंडी दिखाकर रवाना किया। ये लोग मानव संसाधन विकास मंत्री से मिलेंगे और उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में हीलाहवाली से अवगत कराएंगे। पदयात्रा से पूर्व हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि योग्य अभ्यर्थी सड़क पर हैं और कम योग्यता के लोग शिक्षा की कमान संभाले हुए हैं। संदीप सिंह, पंकज कुमार विश्वकर्मा, गोरखनाथ सिंह, अरूण सिंह, जयप्रकाश यादव आदि मौजूद थे। भ्रष्टाचार से कोई नहीं है अछूता वाराणसी : गोरखपुर विवि के पूर्व कुलपति प्रो. आरके मिश्र ने कहा कि भ्रष्टाचार से समाज का कोई भी वर्ग अछूता नहीं है। भ्रष्टाचार के लिए अकेले कांग्रेस को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। वह रविवार को राजीव गांधी स्टडी सर्किल की ओर से आयोजित भ्रष्टाचार की चुनौतियां एवं श्रीमती सोनिया गांधी का पांच सूत्री कार्यक्रम पर चिंतन बैठक में बोल रहे थे। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर इस बैठक में कहा कि फास्ट ट्रैक आदालतें बनाना, सरकारी खर्चो में कटौती, प्राकृतिक संसाधनों का समुचित उपयोग और नेता अपने आचरण से अच्छा संदेश दें के जरिए भ्रष्टाचार पर काबू संभव है। काशी विद्यापीठ के प्रो. अनिल कुमार उपाध्याय आदि ने विचार रखे। source-dainik jagran 21/5/12

UPTETटीईटी भर्ती प्रक्रिया पर रुख स्पष्ट करे सरकार

टीईटी भर्ती प्रक्रिया पर रुख स्पष्ट करे सरकार
बलिया: उप्र टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को वैदिक बाल विद्या मंदिर माल गोदाम पर सम्पन्न हुई जिसमें अभ्यर्थियों ने शासन के ढुलमुल रवैये पर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही न्याय विभाग से भी अपील की कि इस भर्ती प्रक्रिया को यथा शीघ्र पूर्ण करने के लिए सरकार को आदेश दे। वक्ताओं ने कहा कि सरकार इस भर्ती प्रक्रिया पर अति शीघ्र अपना रुख स्पष्ट करे। अन्यथा अभ्यर्थी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। वक्ताओं ने बरेली में उप्र टीईटी पास अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठी चार्ज की निंदा करते हुए चेतावनी दी कि प्रदेश में यदि इस प्रकार की घटना कहीं भी होती है तो अभ्यर्थी चुपचाप नहीं बैठेगे। अध्यक्षता राजीव कुमार पाण्डेय व संचालन सुरेन्द्र सिंह ने किया। वक्ताओं में नागेन्द्र यादव, संजय पाण्डेय, गोपाल जी शर्मा, मनोहर चौहान, दिग्विजय पाठक, राजेश कुमार पाण्डेय, मंजीत सिंह, कमलेश यादव, विद्यानंद चौहान, राम विचार यादव, मुन्ना राम, परवेज आलम, रूपेश सिंह आदि शामिल रहे। source-dainik jagran 21/5/12




UPTET-शासन से मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती करने की मांग



बिल्थरारोड (बलिया): नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर पर रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों की हुई बैठक में शासन से मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती करने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की गई। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में टीईटी परीक्षा हुए कई महीने हो गए फिर भी अब तक सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिससे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। बैठक में मनोज वर्मा, अजीत वर्मा, राजेश जायसवाल, सतेन्द्र गुप्त, चन्द्रजीत सिंह, राधेश्याम यादव, संतोष गुप्ता, शशिकांत गुप्त, राम प्रवेश आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता पप्पू मिश्र व संचालन मुकेश तिवारी ने किया।
source-dainik jagran 21/5/12

सिब्बल से मिलेंगे टीईटी के सफल अभ्यर्थी

सिब्बल से मिलेंगे टीईटी के सफल अभ्यर्थी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा सूबे में हुई परीक्षा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहा है। मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल पदयात्रा करते हुए नई दिल्ली जाएगा और मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मिलेगा। पदयात्रियों को विधायक अजय राय ने जिला मुख्यालय पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नेताओं ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में हीलाहवाली की जा रही है। इससे मानव संसाधन विकास मंत्री को अवगत कराया जाएगा। टीईटी के प्राप्तांकों के आधार पर नियुक्ति कराने की मांग की जाएगी। मुख्य संरक्षक गोरखनाथ सिंह ने कहा कि यदि सरकार इन मांगों को नहीं मानती तो अगले चुनाव में इसका नतीजा उसे भुगतना पड़ेगा। योग्य अभ्यर्थी सफल होने के बाद भी सड़कों पर घूम रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जरूरी है कि उनकी नियुुक्ति की जाए। अध्यक्षता संदीप सिंह, संचालन पंकज कुमार विश्वकर्मा ने किया। जयप्रकाश यादव, एसके यादव, अर्चना, रंजना सिंह, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।
source-amar ujala 21/5/12

एक हजार के भत्ते को लगाने होंगे हजार चक्कर

एक हजार के भत्ते को लगाने होंगे हजार चक्कर
सहारनपुर। अरे बाप रे...एक हजार रुपये के लिए भी इतना कुछ करना पड़ेगा। सबसे पहले 30 से 40 साल की आयु की प्रामाणिकता। उसके बाद कम से कम दसवीं की शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज। दस रुपये के स्टांप समेत शपथपत्र भरने को लगाने होंगे नोटरी के चक्कर। इतने पर भी बात नहीं बनेगी। आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के लिए तहसील कार्यालय में भटकना होगा। दस्तावेजों के साथ ही 25 रुपये के डाक टिकट लगेंगे, जबकि राष्ट्रीकृत बैंक में बचत खाता भी खुलवाना होगा। कहने को तो यह खाता जीरो बैलेंस पर खुल जाता है, मगर हकीकत क्या है, यह हर अभ्यर्थी को पता है। इस खाते को भी बैंकों के चक्कर काटने होंगे। कुल मिलाकर एक हजार रुपये की खातिर अभ्यर्थी को चक्कर पे चक्कर काटने होंगे।
लंबे समय से बेरोजगारी भत्ते के लिए लागू किए जाने वाले नियमों का इंतजार करने वाले अधिकतर अभ्यर्थी अब बेरोजगारी भत्ते की नियमावली देखकर हैरत में पड़ गए हैं। इसी तरह कई अन्य बाध्यताओं की फेहरिस्त काफी लंबी है। हो सकता है कि इस नियमावली के सामने आने के बाद दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों में से भी कम आवेदन भत्ते को आवेदन फार्म जमा कराएं। आयु और शैक्षिक योग्यता को आधार माने, तो जनपद के लगभग 80 हजार पंजीकृत अभ्यर्थियों में से पांच हजार ही इस दायरे में आएंगे। अब यह देखना बाकी है कि इनमें से कितने अभ्यर्थी सब औपचारिकताओं को पूरा कर भत्ता पाने में कामयाब होते हैं।

।।।।।।। इनसेट के लिए ।।।।।।।
भत्ते से भी जाओगे
शपथ पत्र में बेरोजगारी की स्थिति परखने के साथ ही यह भी लिखकर लिया जाएगा कि कोई भी काम सौंपे जाने पर उसे करना होगा। नहीं किया तो बेरोजगारी भत्ते से हाथ धोना पड़ेगा। इस शर्त के साथ ही मिलेगा भत्ता। यदि शपथ पत्र में दी गई जानकारी में गड़बड़ी मिली, तो भत्ता बंद होने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। इसलिए भत्ते के लिए आवेदन करने से पहले सभी सावधानियां जरूर बरत लें।
source-amar ujala 21/5/12

पदयात्रा में शामिल होंगे टीईटी अभ्यर्थी

पदयात्रा में शामिल होंगे टीईटी अभ्यर्थी

मुगलसराय(चंदौली): टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक रविवार को स्थानीय जटिया धर्मशाला में हुई। इसमें तमाम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इसके उपरांत एक प्रतिनिधि मंडल वाराणसी के लिए रवाना हुआ। वहां से दिल्ली के लिए पदयात्रा निकलेगी।


इस अवसर पर जिला प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार बेरोजगारों को भत्ता देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर कई वर्षो से बीएड बेरोजगार बेरोजगारी का दंश झेलते रहे है। पदयात्रा के संबंध में बताया कि नई दिल्ली पहुंचकर केन्द्र सरकार के मानव विकास संसाधन मंत्री से मिलकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति में बरती जा रही हीलाहवाली से अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर अरविन्द कुमार, राजेश कुमार, शिवेन्द्र, अमित कुमार, मुकेश कुमार, राजेश, आलोक, अर्चना सिंह, मधु शर्मा, नीतू पांडेय उपस्थित थे। अध्यक्षता ज्ञानप्रकाश दुबे व संचालन बनारसी राम ने किया।

source-dainik jagran 20/5/12

Sunday, May 20, 2012

सर्व शिक्षा अभियान में यूपी को मिले 10600 करोड़


सर्व शिक्षा अभियान में यूपी को मिले 10600 करोड़
•अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सर्व शिक्षा अभियान में यूपी के लिए 10600 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्र ने 1271 नए स्कूल खोलने और भर्ती से पहले शिक्षकों का वेतन देने से मना कर दिया है। यूपी के अधिकारियों से कहा गया है कि पहले शिक्षकों की भर्ती की जाए, इसके बाद उनके वेतन की मांग की जाए। राज्य सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को 15 हजार 705 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था।
राज्य सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय को वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए प्रस्ताव भेजा था। नई दिल्ली में प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड (पीएबी) की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें यूपी से सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार, सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक अतुल कुमार समेत अन्य अधिकारी गए थे। राज्य सरकार ने 1155 नए प्राइमरी और 116 उच्च प्राइमरी स्कूल तथा गरीब व बेसहारा बच्चों के लिए 70 नए आवासीय स्कूल खोलने का प्रस्ताव था।
इसके अलावा शिक्षक व शिक्षा मित्र मानदेय 11409.18 करोड़, निर्माण कार्य 1455.60 करोड़, नि:शुल्क यूनिफार्म 720.41 करोड़, प्रबंधन एवं गुणवत्ता 291.71 करोड़, ब्लाक संसाधन केंद्र 285.83 करोड़, मुफ्त पाठ्य पुस्तक 136.55 करोड़, मेंटीनेंस ग्रांट 112.11 करोड़ का प्रस्ताव था। स्कूल ग्रांट 94.44 करोड़, समेकित शिक्षा 391.72 करोड़, शिक्षक व शिक्षा मित्र प्रशिक्षण 190.62 करोड़, इनोवेटिव एक्टिविटीज 18.14 करोड़, न्याय पंचायत संसाधन केंद्र 22.27 करोड़, शिक्षक ग्रांट 24.67 करोड़, आउट ऑफ स्कूल बच्चों को प्रशिक्षण 44.19 करोड़, शोध अनुश्रवण एवं मूल्यांकन 16.78 करोड़, सामुदायिक सहभागिता 23.69 करोड़, बच्चों के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा 5.48 करोड़, कंप्यूटर लर्निंग 37.50 करोड़, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के लिए 235.10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव था। मानव संसाधन विकास मंत्रालय इसमें से 10600 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास किया है।
•केंद्र का भर्ती से पहले शिक्षकों का वेतन देने से इनकार
•नए 1271 प्राथमिक स्कूलों को नहीं मिली मंजूरी
source-amar ujala 20/5/12