Pages

Labels

Thursday, May 10, 2012

उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टीईटी अभ्यर्थियों ने बुधवार को मेयोहाल चौराहे पर जाम लगा दिया।


आधा घंटा कैद रहा मेयोहाल
 इलाहाबाद रुकी भर्ती शीघ्र शुरू करने और शिक्षक पात्रता परीक्षा की मेरिट को चयन का आधार बनाए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टीईटी अभ्यर्थियों ने बुधवार को मेयोहाल चौराहे पर जाम लगा दिया। आधा घंटे मेयोहाल चौराहा भावी शिक्षकों के कब्जे में रहा। इस दौरान आम लोगों से अभद्रता भी हुई। इससे पहले बात बिगड़ती एडीएम सिटी ने ज्ञापन लेकर किसी तरह मामला शांत करा जाम खुलवा दिया। शिक्षक बनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए टीईटी अभ्यर्थी बुधवार को शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गए। सरकार की हीलाहवाली के विरोध में सैकड़ों टीईटी अभ्यर्थियों ने राणा प्रताप चौराहे (मेयोहाल) पर मानव श्रृंखला बनाकर जाम लगा दिया। कुछ अभ्यर्थी सड़क पर लेट भी गए। जाम की वजह से चौराहे के चारों ओर सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसी समय कई स्कूलों में छुट्टी होने के चलते स्कूली वाहन जाम में फंस गए। दोपहर की चिलचिलाती तेज धूप और चालीस पार पारे की गर्मी से बच्चे परेशान हुए। इस बीच टीईटी अभ्यर्थियों और आम लोगों के बीच गाड़ी आगे ले जाने को लेकर झड़प भी हुई। यह हंगामा करीब आधा घंटा चला। मामला बढ़ता देख मौके पर पुलिस भी बुला ली गई। एडीएम सिटी भी मौके पर पहंुच गए। उन्होंने अभ्यर्थियों की बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्र्वासन दिया इसके बाद अभ्यर्थी कहीं जाकर शांत हुए। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा और सड़क से हट गए। source-dainik jagran news paper 10/5/12