Pages

Labels

Wednesday, May 2, 2012

स्नातक में प्रवेश पर ही मिलेंगे टैबलेट लैपटाप


स्नातक में प्रवेश पर ही मिलेंगे टैबलेट लैपटाप
 महोबा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद अगली कक्षा में प्रदेश के विद्यालयों में दाखिला लेने पर ही छात्रों को लैपटाप और टैबलेट पीसी मिल सकेगा लेकिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण ऐसे छात्रों को यह सुविधा नहीं मिलेगी, जो अगली कक्षा में प्रवेश नहीं लेंगे। सपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे के मुताबिक राज्य के हाई स्कूल इंटर उत्तीर्ण छात्रों को लैपटाप और टैबलेट देने की तैयारी को अंतिम रूप देकर शासनादेश जारी कर दिया है। इसके अंतर्गत ऐसे छात्र छात्राएं जो हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2012 में पास करने के बाद राज्य के अधीन किसी भी विद्यालय अथवा महाविद्यालय में अगली कक्षा में प्रवेश प्राप्त कर लिया हो। भले ही वह किसी भी प्रकार के वित्तविहीन या अन्य ऐसे शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहा हो जिसकी राज्य सरकार द्वारा विधिवत मान्यता दी गई हो। शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि केवल राज्य के अंदर शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र ही लैपटाप और टैबलेट के लिए पात्र होगें। जिला विद्यालय निरीक्षक अपने स्तर से सभी बोर्ड परीक्षा 2012 में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं की 10वीं, 12वीं की मार्कशीट के साथ आवेदन पत्र में यह प्रमाण पत्र भी लेंगे कि अमुक पात्र छात्र अगली कक्षा में प्रवेश ले चुका है। इसका प्रवेश प्रमाण पत्र संबंधित विद्यालय द्वारा जारी संलगभन करना होगा। सम्यक जांच पड़ताल के बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति जिसमें विधायक, सांसद, सीडीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, वित्त एवं लेखाधिकारी, जीजीआईसी के प्राचार्य के अलावा अन्य कालेजों के प्राचार्य जिन्हें जिलाधिकारी उचित समझें अपना अनुमोदन कर शासन को अंतिम रूप से स्वीकृत सूचियां भिजवाएगी। इसके आधार पर ही लैपटाप और टैबलेट पीसी के वितरण का कार्यक्रम शासन द्वारा निर्धारित किया जाएगा। कोचिंग करने वालों को नहीं मिलेगी सुविधा महोबा। विज्ञान वर्ग से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तीर्ण करने के बाद 50 फीसदी छात्र कक्षा में प्रवेश न लेकर इंजीनियरिंग, मेडिकल कोर की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए महानगरों में चले जाते हैं और निजी कोचिंगों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने लगते हैं। साथ ही स्नातक कक्षाओं में प्रवेश लेकर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते। ऐसे छात्रों को राज्य सरकार लैपटाप और टैबलेट पीसी की सुविधा नहीं देगी। news-amar ujala 2/5/12