परीक्षा के तारीख टकराने से अभ्यर्थी परेशान
मुरादाबाद। दो एंट्रेंस प्रवेश परीक्षा की तारीख टकराने से अभ्यर्थियों के सामने दुविधा की स्थिति बन गई है। एक जून को एमएड और पीएचडी की प्रवेश परीक्षा कराई जानी है। अगर परीक्षा की तिथि नहीं बदली जाती है उन्हें एक परीक्षा छोड़नी पड़ेगी। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एमएड प्रवेश परीक्षा की तारीख एक जून घोषित की गई थी। वहीं इस बार बीएड के साथ पीएचडी की प्रवेश परीक्षा डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद की ओर से कराई जा रही है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तारीख 29 अप्रैल घोषित की गई थी। लेकिन बीएड एंट्रेंस एग्जाम के चलते इसकी तिथि बदल दी गई। अब से बढ़कर एक जून कर दिया गया है। ऐसे में एक ही दिन में दो परीक्षाएं कराई जाएंगी। बड़ीं संख्या में अभ्यर्थियों ने दोनों के लिए आवेदन किया है। ऐसे में उनके सामने दुविधा की स्थिति पैदा हो गई है। उन्हें एक परीक्षा छोड़नी होगी। पीएचडी का फार्म 800 रुपये और एमएड के फार्म की कीमत लगभग 1200 रुपये थी। ऐसे में उनकी जेब पर भी झटका लगेगा। अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तारीख बदले जाने की मांग उठाई है। news-amar ujala 2/5/12