अधर में लटकी हजारों युवकों की भर्ती प्रक्रिया
मेरठ : प्रदेश में करीब दो लाख 77 हजार सब इंस्पेक्टर और 13 लाख कांस्टेबल की भर्ती की आस लगाए युवाओं का भविष्य अधर में है। भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को दर्जनों युवकों ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश सरकार से युवाओं के भविष्य का फैसला तुरंत करने की मांग की। प्रदर्शन करने वाले युवकों का कहना था कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की लगभग चार हजार एसआई और करीब 45 हजार कांस्टेबल के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसमें एसआई का प्री एग्जाम भी करा दिया गया। भर्ती बोर्ड की ओर से इसका रिजल्ट 25 दिसंबर तक घोषित करने के लिए कहा गया था, वहीं कांस्टेबल की भर्ती के लिए फिजिकल काल लेटर भी जारी कर दिया गया, लेकिन प्रदेश में बसपा की सरकार बदलने के बाद सारी भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है। इससे बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। युवकों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। इस मामले को लेकर वे 16 मई को लखनऊ जनता दरबार में जाने के मूड में है। सर्वेश कुमार, अभिनव सिरोही, रवि चौधरी आदि रहे।news-amar ujala 2/5/12