Pages

Labels

Tuesday, May 1, 2012

डीयू में आनलाइन व आफलाइन आवेदन

डीयू में आनलाइन व आफलाइन आवेदन पटना, शिक्षा प्रतिनिधि : दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए राहत की खबर है। विश्वविद्यालय आनलाइन आवेदन के साथ ही एक बार फिर कागजी आवेदन फार्म भरने की सुविधा देगा। यानी आनलाइन और आफलाइन दोनों तरीके से विश्वविद्यालय में आवेदन करना संभव होगा। पिछले साल कागजी आवेदन फार्म जमा करने की सुविधा विवि ने समाप्त कर दी थी। वहीं अगले हफ्ते तक विश्वविद्यालय नई दाखिला नीति की भी घोषणा कर सकता है
। अनेक कालेजों के प्राचार्यो, प्रोफेसरों व दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन ने आनलाइन विधि से आवेदन करने का यह कहकर विरोध किया था कि इससे देश के सुदूर हिस्सों के कस्बों व गांवों में रहने वाले छात्र आवेदन नहीं कर सकेंगे, जहां इंटरनेट की पहुंच अभी भी काफी कम है। वहीं डीयू क्लासरूम से ब्लैकबोर्ड खत्म करने की योजना पर भी काम कर रहा है। नए सत्र से ई-लर्निग प्रोजेक्ट के तहत प्रोजेक्टर की सहायता से व्याख्यान दिए जाएंगे। यह वीडियो रिकार्डिग आधारित होंगे। छात्रों को नई नीतियों के बारे में जानकारी देने के लिए डीयू ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अपना अकाउंट भी खोला है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जो कुछ भी अपडेट होता है उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया जाता है। यूनिवर्सिटी ने इन्फार्मेशन सेंटर भी शुरू किया है। इसका हेल्पलाइन नम्बर 155215 है। इसपर देश और विदेश से काल करना निशुल्क है। छात्र दाखिला, कोर्स और विश्वविद्यालय से संबंधित अन्य जानकारी के लिए इस हेल्पलाइन नंबर पर काल कर सकते हैं। इसके अलावा 011- 27006900 भी हेल्पलाइन नंबर है। इन नंबरों पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
news-dainik jagran 1/5/12