Pages

Labels

Wednesday, May 9, 2012

वाराणसी समेत 12 जिलों में होगी पीएचडी पात्रता परीक्षा

वाराणसी समेत 12 जिलों में होगी पीएचडी पात्रता परीक्षा
फैजाबाद : प्रदेश में पहली बार होने जा रही पीएचडी की संयुक्त पात्रता परीक्षा वाराणसी समेत प्रदेश के 12 जिलों में आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा एक जून को होगी। पूर्व में यह परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित की जानी थी लेकिन बीएड प्रवेश परीक्षा का जिम्मा भी डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पास होने के चलते ऐसा नहीं हो सका। परीक्षा नोएडा, मेरठ, बरेली, आगरा, झांसी, कानपुर, लखनऊ, फैजाबाद, जौनपुर, बनारस, इलाहाबाद, गोरखपुर में कराई जाएगी। माना जा रहा है कि हर जिले में करीब बीस केंद्रों बनाए जाएंगे। परीक्षा में 93 हजार आठ सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ.एसएन शुक्ला ने बताया कि केंद्रों का निर्धारण आगामी एक-दो दिनों में हो जाएगा। source-dainik jagran news paper 9/5/12