Pages

Labels

Monday, May 7, 2012

शिक्षा मंत्री के बयान से टीईटी छात्र नाखुश


शिक्षा मंत्री के बयान से टीईटी छात्र नाखुश
ललितपुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में शिक्षा मंत्री के बयान को आडे़ हाथ लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री के राजनैतिक बयानों से टीईटी छात्रों का भला होने वाला नहीं है। शिक्षा मंत्री टीईटी की रुकी प्रक्रिया को चालू करने के संबंधी बयान देने की जगह शिक्षा मित्रों को खुश करने में जुट गए हैं। यही वजह है कि टीईटी छात्रों में गहरा असंतोष पनप रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में हजारों पद रिक्त चल रहे हैं। जुलाई माह से अगला शिक्षा सत्र चालू होने को है, इसके बाद भी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो सकी है। विडंबना यह है कि सरकार टीईटी भर्ती प्रक्रिया पर अभी तक निर्णय नहीं ले सकी है। वहीं, शिक्षा मंत्री शिक्षा मित्रों को खुश करने में जुट गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल टीईटी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की है। बैठक में रवींद्र साहू, अंतिम जैन, राजेंद्र राठौर, अनुपम गुप्ता, महेश बवैले, अमित जैन, राहुल, रवींद्र साहू, दीप्ति, रिचा, लखन, कीर्ति, मनीष, मनोज दुबे, अनुराग, आलोक, रश्मि, प्रियंका, सरद, अनिल, महेंद्र, बाबी राजा, ग्यासी कुशवाहा, रानू सिंह, राजीव श्रीवास्तव, नीलेश पुरोहित, रामकिशन साहू, दीपक जैन आदि उपस्थित रहे।
news-amar ujala 7/5/12